सीमा सुरक्षा मुद्दा: इराक के प्रधानमंत्री अल-सुदानी ने की सीरिया के अंतरिम नेता अल-शारा ने बात
अल-सुदानी और अल-शारा की बातचीत, आईएस आतंकवादियों पर शिकंजा कसने का संकल्प
इराक के पीएम अल-सुदानी और सीरियाई नेता अल-शारा ने साझा सीमा सुरक्षित करने और जेलों से भागे आईएस कैदियों को पकड़ने हेतु द्विपक्षीय सहयोग पर सहमति जताई है।
बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने मंगलवार को सीरिया के अंतरिम नेता अहमद अल-शारा से सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर बात की। अल-सुदानी के मीडिया दफ्तर की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अल-शारा ने दोनों देशों के बीच साझा सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए अपने देश की प्रतिबद्धता दोहरायी और इस संबंध में इराक की सरकार के प्रयासों और उपायों की प्रशंसा की। बयान में कहा गया है कि उन्होंने सीमाओं को सुरक्षित करने, बचे हुए इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को खत्म करने और दोनों देशों के बीच सीमा चौकियों को फिर से खोलने के लिए द्विपक्षीय समन्वय को मजबूत करने का आह्वान किया।
वहीं, अल-सुदानी ने सीरिया की सुरक्षा और स्थिरता के प्रति इराक की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने बातचीत के माध्यम से संकटों को हल करने, सीरियाई लोगों के सभी घटकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने और सीरियाई क्षेत्र की एकता और उसकी संप्रभुता की रक्षा करने के महत्व पर जोर दिया।
अल-सुदानी ने मंगलवार को ही सीरिया में तेजी से घटित हो रहे घटनाक्रमों और संबंधित क्षेत्रीय चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। एक बयान में, इराकी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता सबाह अल-नुमान ने कहा कि आतंकवादियों या अपराधियों के भागने से रोकने के लिए सीरिया को अपनी जेलों पर पूरा नियंत्रण बनाए रखना चाहिए।
गौरतलब है कि, सीरियाई सेना ने सोमवार को कहा था कि उसने पूर्वोत्तर हसाका प्रांत में शद्दादी क्षेत्र और उसकी जेल पर नियंत्रण कर लिया है, जिसमें हजारों आईएस संदिग्ध बंद हैं। सेना ने कहा कि उसने जेल परिसर को सुरक्षित कर लिया है और भागे हुए कैदियों को फिर से पकडऩे के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।

Comment List