युद्ध हालात के बीच बिजली विभाग ने भरे सीमावर्ती जिलों में खाली पड़े पद, तबादलों पर रोक में सीमावर्ती जिलों को दी छूट

तबादले किए गए अधिकारियों-कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से नई जगह ड्यूटी ज्वॉइन करने के निर्देश

युद्ध हालात के बीच बिजली विभाग ने भरे सीमावर्ती जिलों में खाली पड़े पद, तबादलों पर रोक में सीमावर्ती जिलों को दी छूट

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर एरिया में बिजली की सप्लाई को बिना किसी बाधा के जारी रखने के लिए खाली पदों पर तत्काल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जयपुर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम और जोधपुर डिस्कॉम की ओर से आदेश जारी कर बड़ी संख्या में इंजीनियरों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। ट्रांसफर किए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से अपनी नई जगह पर ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से पूर्व में बिजली विभाग में तबादले पर लगाई गई रोक से सीमावर्ती जिलों को छूट दी गई है। अब बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, फलोदी, गुढ़ामालानी जैसे बॉर्डर जिलों में बिजली आपूर्ति से जुड़े सभी खाली पद भरे जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में कार्यरत ग्रिड सब-स्टेशनों पर फोकस करते हुए जेईएन, एईएन, एक्सईएन स्तर के अधिकारियों की नई तैनाती की गई है।विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर एरिया में बिजली की सप्लाई को बिना किसी बाधा के जारी रखने के लिए खाली पदों पर तत्काल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

आरयूएचएस की 15 मई से प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से 15 मई से प्रस्तावित सभी परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। भारत-पाक तनाव के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग संकाय की सभी परीक्षाएं अगले आदेशों तक स्थगित की गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रमोद येवले के निर्देश पर कुलसचिव हरफूल पंकज इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

बॉर्डर इलाके में मुस्तैद अस्पताल: 336 सीनियर रेजीडेन्ट्स लगाए
राजस्थान में बॉर्डर पर भारत-पाक तनाव के चलते चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बॉर्डर जिलों के सभी अस्पतालों में खाली डॉक्टरों के पदों को भरना शुरू कर दिया है। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने शुक्रवार को आला अधिकारियों की बैठक के बाद बॉर्डर इलाकों के अस्पतालों में 336 सीनियर रेजीडेन्ट्स डॉक्टर लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों के आईसीयू और ओटी को पूरी तरह से उपकरण, दवाओं इत्यादि से तैयार रखने के लिए कहा गया है। व्यापक आपदा प्रबंधन कार्य योजना लागू की गई है।

उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता, दवा आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता किया गया है। जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ के सीमावर्ती अस्पतालों में यह रेजीडेन्ट लगाए जाएंगे। लगाए गए डॉक्टरों की आवास और भोजन व्यवस्था भी वहीं रहेगी। इसके लिए हॉस्टल के कमरे काम में लिए जाएंगे। संवेदनशील जिलों में चिकित्सा कर्मियों के अवकाश पहले ही रद्द कर दिए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। 

Read More ख्वाजा साहब के 814वें उर्स की छड़ियां लेकर आ रहे हैं दो हजार से ज्यादा कलंदर, 17 मई को चढ़ाया जाएगा झंडा

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई