एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की कार्रवाई : 1.18 करोड़ रुपए कीमत का 785 किलो अफीम डोडा चूरा से भरा ट्रक कंटेनर पकड़वाया

प्रतापगढ़ से जोधपुर ले जा रहा था, छोटीसादड़ी क्षेत्र में नाकाबंदी कर पकड़ा

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की कार्रवाई : 1.18 करोड़ रुपए कीमत का 785 किलो अफीम डोडा चूरा से भरा ट्रक कंटेनर पकड़वाया

एजीटीएफ एडीजी दिनेश एमएन द्वारा मादक पदार्थ तस्करों विशेषकर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के तस्करों को चिन्हित कर उन पर विशेष निगरानी रख कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम की सूचना पर प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने नाकाबन्दी में जयपुर नंबर के एक ट्रक कंटेनर को रुकवा 785 किलो अफीम डोडा चूरा जप्त कर आरोपी तस्कर रामलाल जाट पुत्र गोटू (40) निवासी बडियार थाना मावली जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 1.18 करोड रुपए आंकी गई है।

एजीटीएफ एडीजी दिनेश एमएन द्वारा मादक पदार्थ तस्करों विशेषकर मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के तस्करों को चिन्हित कर उन पर विशेष निगरानी रख कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में उपमहानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन में हेड कानि महावीर सिंह व कांस्टेबल नरेन्द्र पाटीदार को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कुख्यात तस्कर कमल राणा गैंग से जुड़े तस्कर मध्यप्रदेश-राजस्थान बोर्डर से तस्करी की गतिविधियां संचालित कर रहे है। दूसरे राज्यों से अफीम डोडा चूरा एवं अन्य मादक पदार्थ लाकर राजस्थान के विभिन्न जिलों में सप्लाई कर रहे हैं।

डाक पार्सल लिखे जयपुर नंबर के ट्रक से तस्करी :

एडीजी एमएन ने बताया कि निरन्तर आसूचना संकलन के दौरान टीम को सूचना मिली कि डाक पार्सल लिखे जयपुर नम्बर का एक ट्रक कन्टेनर प्रतापगढ़ से डोडाचूरा भरकर जोधपुर की तरफ जा रहा है। ट्रक के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र की सीमा में प्रवेश की सूचना पर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। थाना पुलिस द्वारा रविवार देर रात गोमाना चौराहा ओवर ब्रिज से आगे मधुवन होटल के सामने निम्बाहेडा रोड पर बेरिकेटस लगा नाकाबन्दी कर सख्ती से चैकिंग शुरू की गई।

Read More वैर विधायक बहादुर सिंह कोली को आया हार्ट अटैक, एसएमएस में भर्ती

39 कट्टों में मिला 785 किलो अफीम डोडा चूरा :

Read More प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री से विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने की शिष्टाचार भेंट, कहा- राज्य सरकार वैश्विक स्तर पर राजस्थान की पहचान को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध

इसी दौरान जयपुर नम्बर का उक्त ट्रक कन्टेनर रामदेवजी की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसे हाथ का ईशारा देकर रोकना चाहा तो कन्टेनर चालक ने नाकाबंदी स्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर रोककर कन्टेनर से उतरकर भागने की कोशिश की। जिसे घेर कर पुलिस ने पकड़ लिया। कन्टेनर के अन्दर जूट की खाली बोरियों के 40 बन्डल पड़े हुये थे। उक्त बोरियों के बन्डल के आगे प्लास्टिक के कुल 39 कट्टे मिले। जिनमें अफीम डोडा चूरा कुल वजन 785 किलो भरा था।

Read More कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली : जयपुर से 4 हजार कार्यकर्ता जाएंगे दिल्ली महारैली में, राहुल गांधी की मुहिम को मिलेगा बड़ा समर्थन

प्रतापगढ़ से जोधपुर सप्लाई की जा रही थी :

पूछताछ में आरोपी चालक राम लाल जाट ने बताया कि मनोज जाट पुत्र गेहरी लाल निवासी दाता थाना कपासन जिला चित्तौडगढ़ ने फतेहनगर से कन्टेनर देकर रवाना किया था। रास्ते मे अम्बावली गांव के पास सुनसान में सुनिल मीणा पुत्र कारु लाल निवासी गमेरपुरा व उसके साथियों द्वारा मनोज के कहे अनुसार पिकअप व मोटरसाईकिलों से कन्टेनर में अफीम डोडाचूरा भरवाया। यह डोडा चूरा वह मनोज जाट के कहने पर जोधपुर सिटी से बाहर मामा उर्फ सुनिल नाम के व्यक्ति को देने जा रहा था। मनोज ने उसे इस काम के लिए एक मोबाइल मय सिम भी दी थी।

जेल में बंद तस्कर कमल राणा गैंग के है सदस्य :

सभी आरोपी जेल में बंद कुख्यात तस्कर कमल राणा गैंग के सदस्य हैं, जो निरंतर मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय है। गिरफ्तार आरोपी रामलाल जाट और मनोज जाट के विरुद्ध लूट एवं एनडीपीएस के कई मुकदमें विभिन्न थानों में दर्ज हैं। साल 2022 में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा 24 क्विंटल अफीम डोडा चूरा जब्त किया था। जिसमें यह दोनों आरोपी जेल गए थे। तस्कर रामलाल करीब 1 साल पहले और मनोज करीब 3 महीने पहले जमानत पर बाहर आए थे तभी से दोनों मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे। मनोज जाट पहले कमल राणा को तस्करी के लिए वाहन व मोबाइल सिम उपलब्ध कराता था, अब इस गैंग के सदस्यों को उपलब्ध करा रहा है।

आरोपी सुनील मीणा है एक लाख का इनामी :

सुनील मीणा पुत्र कालू राम निवासी गेमरपुरा थाना जीरन जिला नीमच मध्यप्रदेश थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ के 7 मुकदमों में वांछित है। सभी प्रकरण मादक पदार्थ तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग के है। कमल राणा गैंग का यह बदमाश हमेशा अपने साथ अवैध हथियार रखता है। पुलिस थाना चारभुजा राजसमंद, दसुरी पाली और जोधपुर में वांटेड है। इसकी गिरफ्तारी के लिए जनवरी 2025 में एडीजी श्री एमएन द्वारा इस पर 1 लाख का  ईनाम घोषित किया गया था। 
     

एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह एवं कांस्टेबल नरेंद्र पाटीदार की विशेष भूमिका रही। आरोपी की गिरफ्तारी और मादक पदार्थ की जब्ती में थाना छोटीसादड़ी के एसआई नारायण लाल, एएसआई भंवर लाल, हैड कांस्टेबल नरपत सिंह, ओमवीर सिंह, कांस्टेबल राजकुमार, धर्मेंद्र और हरेंद्र शामिल थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद