जेडीए में पास व्यवस्था बनी गले की फांस समय से पहले लोगों का होने लगा जमावड़ा

जेडीए में बढ़ेगी लाइजनिंग फीस

जेडीए में पास व्यवस्था बनी गले की फांस समय से पहले लोगों का होने लगा जमावड़ा

लोगों को पास बनाने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए काउंटर भी बढ़ाए जा रहे हैं और लोगों की सुविधा भी विकसित की जा रही है। 

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण में आमजन को अधिकारियों से मिलने का समय निर्धारित करने के साथ ही शुरू की गई पास व्यवस्था गले की फांस बनी हुई है। जेडीए बार एसोसिएशन के महासचिव जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि परिसर में लाइजनिंग करने वाले लोग सुबह से ही परिसर में पहुंच जाते हैं और कार्मिकों को कार्यालय से बाहर बुलाकर सांठगांठ करने में जुट जाते हैं। जेडीए ने आम लोगों के अधिकारियों से मिलने की पाबंदी से लोगों को राहत मिलने के स्थान पर परेशानियां बढ़ाई है। जेडीए में आए सांगानेर निवासी दिनेश कुमार मित्तल ने बताया कि उनकी कॉलोनी में होने वाले अतिक्रमणों की शिकायत लेकर आए हैं, लेकिन अधिकारियों के इधर-उधर भेजने से संबंधित अधिकारियों तक पहुंच ही नहीं पा रहे। एक बार में एक ही बिल्डिंग का पास बनने से पूरा समय तो पास बनने में ही लग जाता है। हालांकि जेडीए अधिकारियों का कहना है कि लोगों को पास बनाने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए काउंटर भी बढ़ाए जा रहे हैं और लोगों की सुविधा भी विकसित की जा रही है। 

लोग अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाएंगे 
जेडीए में लोगों की सुविधा के नाम पर बनाई गई पास व्यवस्था में लोग अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाएंगे और वह काम कराने के लिए अन्य रास्तों पर चलने से लाइजनिंग करने वालों का बोलबाला बढ़ेगा। इसके साथ ही लाइजनरों की फीस भी बढेगी, जिसका भार सीधे आमजन पर पड़ेगा। पास व्यवस्था से पूर्व ही लोगों को जेडीए अधिकारियों के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं होते थे। जबकि आमजन की अधिकारियों से बढ़ रही दूरी आग में घी का काम कर रही है। 

फाइलों के लिए पुराने गार्डों पर निर्भर
पूर्व में जेडीए में नियुक्त गार्डों को हटाने के बाद भी अधिकारी उनको फीस देकर अपने स्तर पर बुलाकर फायलों को दिखवाते है। इसको लेकर अधिकारियों ने भी जेडीसी से मांग की थी, कि कुछ फाइलों की जानकारी पुराने गार्डों को ही है, इसमें जेडीए प्रशासन ने इसमें राहत भी दी और पुराने गार्डों को भी लगाया गया। जेडीए में समय से पहले कर्मचारियों और अधिकारियों से मिलने वाले लोगों को जेडीए प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा है और ना ही ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के बारे में ही कुछ कह पा रहा है।  

आमजन के लिए पास बनाने के काउंटर बढ़ाने के साथ ही सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है।  
-प्रिया बलराम शर्मा, अति.आयुक्त प्रशासन

Read More रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव

Post Comment

Comment List

Latest News

समलैंगिक विवाह : सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2023 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज, समीक्षा करने से किया इनकार  समलैंगिक विवाह : सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2023 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज, समीक्षा करने से किया इनकार 
शीर्ष अदालत ने पहले ही समीक्षा याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।...
बिहार की बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति ने किया राजस्थान विधानसभा का अवलोकन
पुतिन के साथ जल्द हो सकती है मुलाकात, बैठक के लिए बनाई जा रही है योजना : ट्रम्प
शेखावाटी को यमुना का पानी दिलाने के फैसले पर सरकार का आभार, सालों से था इंतजार : महरिया 
समय पर निर्माण कार्य शुरु करने के लिए इसी माह फाइनल करनी होगी टेंडर प्रक्रिया
इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट में देरी, तकनीकी कारणों से तय समय पर नहीं भर सकी उड़ान
आप ने भाजपा के खिलाफ जारी किया पोस्टर : वीरेन्द्र सचदेवा ने साधा निशाना, सत्ता गंवाने के भय से मानसिक संतुलन खो चुके केजरीवाल