जेडीए में पास व्यवस्था बनी गले की फांस समय से पहले लोगों का होने लगा जमावड़ा

जेडीए में बढ़ेगी लाइजनिंग फीस

जेडीए में पास व्यवस्था बनी गले की फांस समय से पहले लोगों का होने लगा जमावड़ा

लोगों को पास बनाने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए काउंटर भी बढ़ाए जा रहे हैं और लोगों की सुविधा भी विकसित की जा रही है। 

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण में आमजन को अधिकारियों से मिलने का समय निर्धारित करने के साथ ही शुरू की गई पास व्यवस्था गले की फांस बनी हुई है। जेडीए बार एसोसिएशन के महासचिव जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि परिसर में लाइजनिंग करने वाले लोग सुबह से ही परिसर में पहुंच जाते हैं और कार्मिकों को कार्यालय से बाहर बुलाकर सांठगांठ करने में जुट जाते हैं। जेडीए ने आम लोगों के अधिकारियों से मिलने की पाबंदी से लोगों को राहत मिलने के स्थान पर परेशानियां बढ़ाई है। जेडीए में आए सांगानेर निवासी दिनेश कुमार मित्तल ने बताया कि उनकी कॉलोनी में होने वाले अतिक्रमणों की शिकायत लेकर आए हैं, लेकिन अधिकारियों के इधर-उधर भेजने से संबंधित अधिकारियों तक पहुंच ही नहीं पा रहे। एक बार में एक ही बिल्डिंग का पास बनने से पूरा समय तो पास बनने में ही लग जाता है। हालांकि जेडीए अधिकारियों का कहना है कि लोगों को पास बनाने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए काउंटर भी बढ़ाए जा रहे हैं और लोगों की सुविधा भी विकसित की जा रही है। 

लोग अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाएंगे 
जेडीए में लोगों की सुविधा के नाम पर बनाई गई पास व्यवस्था में लोग अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाएंगे और वह काम कराने के लिए अन्य रास्तों पर चलने से लाइजनिंग करने वालों का बोलबाला बढ़ेगा। इसके साथ ही लाइजनरों की फीस भी बढेगी, जिसका भार सीधे आमजन पर पड़ेगा। पास व्यवस्था से पूर्व ही लोगों को जेडीए अधिकारियों के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं होते थे। जबकि आमजन की अधिकारियों से बढ़ रही दूरी आग में घी का काम कर रही है। 

फाइलों के लिए पुराने गार्डों पर निर्भर
पूर्व में जेडीए में नियुक्त गार्डों को हटाने के बाद भी अधिकारी उनको फीस देकर अपने स्तर पर बुलाकर फायलों को दिखवाते है। इसको लेकर अधिकारियों ने भी जेडीसी से मांग की थी, कि कुछ फाइलों की जानकारी पुराने गार्डों को ही है, इसमें जेडीए प्रशासन ने इसमें राहत भी दी और पुराने गार्डों को भी लगाया गया। जेडीए में समय से पहले कर्मचारियों और अधिकारियों से मिलने वाले लोगों को जेडीए प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा है और ना ही ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के बारे में ही कुछ कह पा रहा है।  

आमजन के लिए पास बनाने के काउंटर बढ़ाने के साथ ही सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है।  
-प्रिया बलराम शर्मा, अति.आयुक्त प्रशासन

Read More शहर में अवैध वाहन संचालन का मामला सदन में गूंजा : बैरवा ने दिया जवाब, समय-समय पर की जाती है कार्रवाई 

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिका से बातचीत करना सम्मान की बात नहीं : खामेनई अमेरिका से बातचीत करना सम्मान की बात नहीं : खामेनई
अगर वे हमारे देश की सुरक्षा का उल्लंघन करते हैं, तो हम भी उसी तरह जवाब देंगे।
एलओसी पर हमारे जवानों ने 7 घुसपैठियों को किया ढेर, मारे गए आतंकियों में बीएटी के भी दो-तीन लोग शामिल
पीएनबी का दो दिवसीय गृह ऋण एक्सपो का आयोजन, डिप्टी सीएम बैरवा ने किया एक्सपो का उद्घाटन
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना LIVE : रूझानों में भाजपा को बढ़त, आप कार्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह कम; उमर बोले- और लड़ो आपस में
बोर्ड परीक्षा : आठवीं के 94 फीसदी, पांचवी के 90 फीसदी विद्यार्थियों ने किया आवेदन
जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित 3 दिवसीय जयपुर नाट्य समारोह के अंतिम दिन : शिक्षा का संदेश, भू्रण हत्या पर कटाक्ष
भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शने वाला नहीं हूं, सबकी गलत फहमी निकल जाएगी कि सीएम कैसा है : भजनलाल