अशोक गहलोत ने कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को किया नमन
कठिन समय में हम सभी शहीदों के परिजनों के साथ हैं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए राजस्थान के दौसा के पवन सिंह गुर्जर एवं अलवर के राम अवतार सहित तीन सैनिकों की शहादत को नमन किया है।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए राजस्थान के दौसा के पवन सिंह गुर्जर एवं अलवर के राम अवतार सहित तीन सैनिकों की शहादत को नमन किया है। गहलोत ने कहा कि इस कठिन समय में हम सभी शहीदों के परिजनों के साथ हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूनिया ने शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी शहीदों की शहादत को नमन किया। जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ के दौरान मोर्चा संभालने के लिए जाते समय सेना का वाहन पलटने से तीन जवान शहीद हो गए हैं और कुछ जवान घायल हो गए।

Comment List