विधानसभा के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की हुई शुरुआत, वैदिक रीति से हुआ हवन
वेबसाइट की शुरूआत भी होगी
दिल्ली की तर्ज पर बने देश के पहले विधानसभा क्लब में बेसमेंट, भूतल और 5 मंजिले 1.95 लाख फीट में 80 करोड़ रुपए में तैयार हुआ है।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान की विश्वस्तरीय सुविधाओं की शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की। सनातन परंपरा और वैदिक रीति से हवन हुआ। इस दौरान विधायक, पूर्व विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। दिल्ली की तर्ज पर बने देश के पहले विधानसभा क्लब में बेसमेंट, भूतल और 5 मंजिले 1.95 लाख फीट में 80 करोड़ रुपए में तैयार हुआ है।
इसमें रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, वीआईपी लाउज, जिम, सैलून, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस एवं लॉन टेनिस कोर्ट सहित अतिथियों के ठहरने को सुविधा युक्त कमरे बनाए गए हैं। कार्यक्रम में क्लब सुविधाओं की जानकारी एक लघु वृत्त चित्र फिल्म से दी गई। इसकी वेबसाइट की शुरूआत भी होगी।
Comment List