विधायक कंवरलाल की विधायकी पर आज होगा फैसला, अजमेर से लौट चुके हैं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
कंवरलाल को 2018 में निचली अदालत से मिली थी सजा
राजस्थान के अंता विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा की विधानसभा में सदस्यता या यूं कहें की विधायकी बरकरार रहेगी या नहीं, इसका फैसला आज हो सकता है
जयपुर। राजस्थान के अंता विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा की विधानसभा में सदस्यता या यूं कहें की विधायकी बरकरार रहेगी या नहीं, इसका फैसला आज हो सकता है। जानकारी के अनुसार राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अभी कुछ ही देर में अजमेर से लौट चुके हैं।
बताया जा रहा है कि देवनानी आज कंवरलाल मीणा की विधायकी को लेकर फाइनल फैसला करने जा रहे हैं। कंवरलाल मीणा को निचली अदालत के बाद हाई कोर्ट ने एक पुराने मामले में 2 साल से अधिक की सजा बरकरार रखी थी। जनप्रतिनिधि अधिनियम के अनुसार 2 साल से अधिक की सजा पर विधायक को विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी जाती है। कंवरलाल मीणा ने सुप्रीम कोर्ट में भी राहत के लिए अपील की थी, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। ऐसे में संभावना है कि उनकी विधायकी आज चली जाए। लेकिन कानून विद इसे के दूसरे पक्ष को भी देख रहे हैं । बताया जा रहा है कि कंवरलाल को 2018 में निचली अदालत से सजा मिली थी। ऐसे में अगर सजा 2018 से काउंट की जाए तो उनकी विधायक की बच सकती है लेकिन इसके चांस काफी कम लग रहे हैं।

Comment List