श्मशान के बाहर और हाईटेंशन लाइन के नीचे पेट्रोल पंप संचालन पर रोक

11 हजार केवी की विद्युत प्रवाहित होती है

श्मशान के बाहर और हाईटेंशन लाइन के नीचे पेट्रोल पंप संचालन पर रोक

श्मशान तेज आग वाला स्थान है और हाईटेंशन लाइन में 11 हजार केवी की विद्युत प्रवाहित होती है।

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने अजमेर के पास बांदनवाड़ा में श्मशान के बाहर और हाईटेंशन लाइन के नीचे पेट्रोल पंप संचालन पर साल 2021 में लगाई अंतरिम रोक को स्थाई कर दिया हैं। साथ ही अदालत ने यदि पंप के भूमिगत टैंक में पेट्रोल भरा है तो उसे हटाने की अनुमति दी जाती है। अदालत ने एचपीसीएल को यह छूट दी है कि वह पंप संचालक को पंप स्थापित करने के लिए वैकल्पिक जगह मुहैया कराए। अदालत ने मामले की सुनवाई 14 मई को तय की है। जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश दीपक आचार्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। याचिका में अधिवक्ता सुनील समदडिया और अरिहंत समदडिया ने बताया कि एचपीसीएल ने साल 2021 में अजमेर के पास बांदनवाड़ा में पेट्रोल पंप का आवंटन किया था। नियमानुसार संवेदनशील क्षेत्र के तीस मीटर और स्कूल के पचास मीटर में पेट्रोल पंप नहीं खुल सकता। इसके बावजूद यहां श्मशान से 25 मीटर और 11 हजार केवी लाइन से महज 18 मीटर दूरी पर पेट्रोल पंप आवंटित किया गया हैं।

श्मशान तेज आग वाला स्थान है और हाईटेंशन लाइन में 11 हजार केवी की विद्युत प्रवाहित होती है। ऐसे में यहां पेट्रोल पंप नहीं खोला जा सकता। यदि दुर्घटनावश यहां पेट्रोल लीक हो जाए तो बड़ी आबादी प्रभावित होगी। इसके अलावा यह संवेदनशील जगह से निर्धारित दूरी पर भी नहीं है। याचिका में कहा गया एनजीटी ने भी 22 जुलाई, 2019 को पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए मापदंड तय किए हैं, लेकिन मामले में उनकी भी अनदेखी की है। ऐसे में यहां से पेट्रोल पंप हटाया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने 6 अक्टूबर, 2021 को पंप संचालन पर अंतरिम रोक लगा दी थी। सुनवाई के दौरान पंप संचालक ने प्रार्थना पत्र दायर कर कहा कि अदालत ने सिर्फ याचिकाकर्ता को सुनकर ही अंतरिम रोक लगाई है। ऐसे में अंतरिम आदेश को रद्द किया जाए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अंतरिम रोक को स्थाई करते हुए मामले की सुनवाई 14 मई को तय की है।

Post Comment

Comment List

Latest News

 बाजार में हथियार लेकर घूमते हुए युवक किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद बाजार में हथियार लेकर घूमते हुए युवक किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद
गिरफ्तारशुदा आरोपित राहुल को न्यायालय में पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया जाएगा।
दक्षिण पूर्व एशिया से 266 भारतीय छूटकर पहुंचे भारत, साइबर अपराध केंद्रों में फंसे थे भारतीय 
धुलंडी पर होगी अतिरिक्त पानी की सप्लाई, विभाग ने दिए निर्देश 
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी होली एवं धुलंडी की शुभकामनाएं, होली के विविध रंग अनेकता में एकता के प्रतीक
सर्राफा बाजार में होली का धमाल : चांदी एक लाख के पार, सोना भी महंगा 
40 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा : अवैध मादक पदार्थ तस्करी व आर्म्स एक्ट के मामले में एक साल से था वांछित, नीमच, मंदसौर, इंदौर में काट रहा था फरारी 
होली के दिन भी खुलेंगे परिवहन कार्यालय, 31 मार्च तक सभी राजकीय अवकाश किए निरस्त