बैंक ऑफ बड़ौदा: वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी

बैंक ऑफ बड़ौदा: वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी

बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और सीईओ देबादत्ता चंद ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है।

जयपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और सीईओ देबादत्ता चंद ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। इस तिमाही में बैंक ने उल्लेखनीय लाभ और सुधार दर्ज किया है।

मुख्य विशेषताएँ

-निवल लाभ:वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 9.5% की वृद्धि के साथ 4,458 करोड़ रुपए रहा।
- आरओए: पिछली 8 तिमाहियों से 1% से अधिक रहा और इस तिमाही में 1.13% दर्ज किया गया।
- जीएनपीए 63 बीपीएस घटकर 2.88% हो गया, जबकि पिछले वर्ष 3.51% था।
- एनएनपीए: 0.78% से घटकर 0.69% हो गया।
- सीआरएआर: 16.82% पर सुदृढ़ स्थिति में रहा।
- एनआईएम 3.18% रहा।
- परिचालनगत लाभ: ₹7,161 करोड़ रहा।
- ऋण लागत: 0.47% पर बनी रही।
- पीसीआर:93.32% टीडबल्यूओ सहित और 76.58% टीडबल्यूओ को छोड़कर रहा।
- एलसीआर: 138% पर सुदृढ़ रहा।
- वैश्विक अग्रिम: वर्ष-दर-वर्ष 8.1% की वृद्धि के साथ ₹10,71,681 करोड़ हुआ।
- वैश्विक जमाराशि: 8.9% की वृद्धि के साथ ₹13,06,994 करोड़ हो गई।

लाभप्रदता:

Read More ज्वैलरी दुकान में लूट का खुलासा : हथियार की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार ; वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित हथियार बरामद

- निवल ब्याज आय (एनआईआई): 11,600 करोड़ रुपए रही, जो 5.5% की वृद्धि है।
- गैर-ब्याज आय: 2,487 करोड़ रुपए रही।
- अग्रिमों पर प्रतिफल: 8.55% रहा।
- जमा लागत:5.06% रही।
- परिचालनगत आय: 14,087 करोड़ रुपए रही।
- परिचालनगत लाभ: 7,161 करोड़ रुपए रहा।
- लागत-आय अनुपात: 49.17% रहा।
- आस्ति पर प्रतिलाभ: 1.13% रहा।
- इक्विटी पर प्रतिलाभ: 17.45% रहा।
- समेकित निवल लाभ: 4,728 करोड़ रुपए रहा।

Read More मिक्सर मशीन में छिपाकर हो रही थी 60 लाख के सोने की तस्करी

आस्ति गुणवत्ता:

Read More ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो

- सकल एनपीए: 11.4% कम होकर 30,873 करोड़ रुपए हुआ।
- निवल एनपीए: 0.69% रहा।
- प्रावधान कवरेज अनुपात:93.32% रहा।
- स्लिपेज अनुपात: 1.05% रहा।
- ऋण लागत: 0.47% रही।

पूंजी पर्याप्तता:

- सीआरएआर:16.82% रहा।
- टियर-I:14.65% रहा।
- टियर-II: 2.17% रहा।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है, जो उसके सुदृढ़ विकास और वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

धरती को बचाने के लिए शुरू की वाटरशेड यात्रा : पानी के लिए सरकारों के साथ समाज का सहयोग भी आवश्यक, शिवराज ने कहा -  लोगों की भागीदारी बढ़ाना अभियान का उद्देश्य धरती को बचाने के लिए शुरू की वाटरशेड यात्रा : पानी के लिए सरकारों के साथ समाज का सहयोग भी आवश्यक, शिवराज ने कहा -  लोगों की भागीदारी बढ़ाना अभियान का उद्देश्य
वाटरशेड विकास घटक के तहत किए गए वाटरशेड विकास गतिविधियों के बारे में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और जागरुकता पैदा...
राजस्थान में 14 को होंगे पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू 
महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन, ट्रेन में होंगे कुल 24 बिब्बे
ज्वैलरी दुकान में लूट का खुलासा : हथियार की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार ; वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित हथियार बरामद
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से लाइसेंस आवेदक परेशान : ट्रायल ट्रैक पर भटक रहे आवेदक, वैकल्पिक व्यवस्था ना होने पर निराश लौटे 
दिल्ली में आ रही डबल इंजन की सरकार : आम आदमी पार्टी जा रही, शेखावत ने कहा- झूठ नैरेटिव गढ़ने वालों को जनता ने जान लिया 
गाजा में रह सकेंगे दुनिया भर के लोग : अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि लोग वहां शांति से रहे, ट्रंप ने कहा- यह लोगों के लिए होगा अछ्वुत