भजनलाल शर्मा ने किया बारिश प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण : क्षतिग्रस्त पुलिया का किया अवलोकन, राहत कार्यों में तेजी के दिए निर्देश
अस्थायी निवास व्यवस्था की जानकारी भी ली
प्रभावित गांवों में राहत सामग्री की उपलब्धता, चिकित्सा सेवाएं एवं अस्थायी निवास व्यवस्था की जानकारी भी ली।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर जल भराव और नुकसान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चकेरी, जड़ावता, अजनोटी, मैनपुरा, धनौली, सूरवाल सहित खण्डार क्षेत्र की क्षतिग्रस्त बोदल पुलिया का अवलोकन किया और आपदा की गंभीरता को समझा।
मुख्यमंत्री ने चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर प्रभावित ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में आमजन के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। श्री शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कोताही न रखने के निर्देश दिए और कहा कि पीड़ितों को त्वरित मदद, आवासीय व्यवस्था और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रभावित गांवों में राहत सामग्री की उपलब्धता, चिकित्सा सेवाएं एवं अस्थायी निवास व्यवस्था की जानकारी भी ली।

Comment List