भजनलाल शर्मा ने देखे बारिश के बाद हालात : स्थिति का लिया फीडबैक, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करने के संबंध में निर्देश दिए
लोगों एवं बच्चों से बातचीत कर अधिकारियों को निचले क्षेत्रों में जल निकासी तथा जरूरतमंद लोगों को पेयजल की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण कर बारिश से उत्पन्न स्थितियों का फीडबैक लिया। उन्होंने सांगानेर, सुमेर नगर, सूरजमल सर्किल, मुहाना मंडी, चौरडिया पेट्रोल पंप पर रुककर जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम बी टू बाइपास रोड के पास द्रव्यवती नदी पर रुके और और घने वृक्षों की छंटाई तथा नालों के फेरो कवर की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
लोगों एवं बच्चों से बातचीत कर अधिकारियों को निचले क्षेत्रों में जल निकासी तथा जरूरतमंद लोगों को पेयजल की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। सांगानेर स्थित कैम्प कार्यालय में लोगों से मुलाकात कर शहर के जलभराव वाले स्थानों के संबंध में जानकारी ली। मुहाना मंडी चौराहे पर सर्किल निर्माण और महाराज सूरजमल सर्किल तथा केसरनगर चौराहे की क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने चौरडिया पेट्रोल पंप तिराहे पर रूककर सांगानेर थाने से चौरडिया पेट्रोल पंप और मालपुरा गेट तक बनने वाली एलिवेटेड रोड की प्रगति की जानकारी ली।
जनता को ना हो परेशानी, प्रशासन रहे अलर्ट
मुख्यमंत्री शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बारिश से उत्पन्न स्थिति में जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के लिए भोजन, पेयजल एवं रहने की व्यवस्थाओं के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।

Comment List