भारत सोलर एक्सपो 2025 सम्पन्न, करीब 20 हजार ट्रेड विजिटर्स ने की एक्सपो विजिट
औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विशेष सत्र में लिया भाग
आरएसए के अध्यक्ष सुनील बंसल और सीईओ नितिन अग्रवाल ने सभी एग्जीबिटर्स और विजिटर्स का आभार जताया।
जयपुर। सीतापुरा के जेईसीसी में राजस्थान सोलर एसोसिएशन की ओर से भारत सोलर एक्सपो सम्पन्न हो गया। तीसरे और आखिरी दिन रविवार को यहां देशभर से ट्रेड विजिटर्स की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। तीन दिन में करीब 20 हजार ट्रेड विजिटर्स ने एक्सपो विजिट की। इस दौरान यहां राजस्थान के सोलर सेक्टर में 20 हजार करोड़ के व्यापार की नई संभावनाओं का सृजन हुआ। एक्सपो के दौरान सोलर कंपनियों के बीच 10 हजार करोड़ के 125 एमओयू हुए। आखिरी दिन का मुख्य आकर्षण राजस्थान के सोलर सेक्टर में औद्योगिक संभावनाओं पर राजस्थान के शीर्ष औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष सत्र का आयोजन रहा। इसमें भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, यूकोरी और सीतापुरा के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, एंपलायर्स एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार एके जैन, आरतिया के सलाहकार अजय गुप्ता, कैट के प्रदेश महासचिव हेमंत प्रभाकर, स्टील एसोसिएशन के सचिव राहुल शर्मा, राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल, सीईओ नितिन गुप्ता और कलर एंड डिजाइन के डायरेक्टर जितेंद्र गोयल ने भाग लिया।
इसके साथ यहां ‘फाइनेंसिंग एंड इन्वेस्टमेंट अपॉर्ट्यूनिटी इन सोलर एनर्जी’, ‘कैटलाइजिंग सोलर एनर्जी इन्वेस्टमेंट्स’ जैसे विषयों पर भी विभिन सेक्टर के विशेषज्ञों ने चर्चा की। आखिरी सत्र में अजमेर डिस्कॉम के एमडी केपी वर्मा ने सभी एग्जीबिटर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आरएसए के अध्यक्ष सुनील बंसल और सीईओ नितिन अग्रवाल ने सभी एग्जीबिटर्स और विजिटर्स का आभार जताया।
Comment List