अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : रेकी में लिप्त 3500 सदस्यों के 5 वाट्सएप ग्रुप का खुलासा, 4 एक्सक्लेवेटर जेसीबी मशीन और 3 डंपर जब्त

प्रकरण में विभाग द्वारा 20 लाख से अधिक जुर्माना

अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : रेकी में लिप्त 3500 सदस्यों के 5 वाट्सएप ग्रुप का खुलासा, 4 एक्सक्लेवेटर जेसीबी मशीन और 3 डंपर जब्त

माइंस विभाग की जयपुर टीम ने बस्सी के घाटा क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 एक्सक्लेवेटर जेसीबी मशीन, 3 डंपर व एक मोटर साइकिल जब्त करने के साथ विभागीय गतिविधियों की रेकी करने वाले बड़े नेटवर्क का खुलासा किया। अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 3500 लोगों से जुड़े 5 वाट्सएप ग्रुप का रेकेट का भंड़ाफोड़।

जयपुर। माइंस विभाग की जयपुर टीम ने बस्सी के घाटा क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 एक्सक्लेवेटर जेसीबी मशीन, 3 डंपर व एक मोटर साइकिल जब्त करने के साथ विभागीय गतिविधियों की रेकी करने वाले बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 3500 लोगों से जुड़े 5 वाट्सएप ग्रुप का रेकेट का भंड़ाफोड़ किया है। दो एफआईआर दर्ज कराई गई है।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश से विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। खान निदेशक महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि विभाग ने औचक निरीक्षण की नीति पर चलते हुए अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ गोपनीय तरीके से कार्रवाई शुरु की है। इसी सप्ताह कोलायत के गंगासरोवर कैचमेंट एरिया में ड्रोन सर्वें से अवैध खनन का आकलन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव माइंस टी. रविकान्त द्वारा समय समय पर विभागीय समीक्षा बैठकोें में दिए जा रहे निर्देशों के क्रम में यह पहला अवसर है जब अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त लोगों द्वारा वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इतने बड़े स्तर पर रेकी करते हुए नेटवर्क को पकड़ा गया है।

इससे सहज अंदाज लगाया जा सकता है कि अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त लोगों के नेटवर्क की ओर से  किस तरह से अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जयपुर के पास बस्सी के घाटा में अधीक्षण खनि अभियंता जयपुर एनएस शक्तावत, अधीक्षण खनि अभियंता विजिलेंस प्रताप मीणा, खनि अभियंता जयपुर श्याम कापड़ी सहित विभागीय अधिकारियों के दल ने पूरी तैयारी के साथ अचानक कार्रवाई की और बड़े स्तर पर अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई की। बस्सी उपखंड के ग्राम घाटा में अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण के विरुद्ध बड़ी कारवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त 4 एक्सक्वेटर जेसीबी मशीन, 3 डंपर एवं 1 मोटर साइकिल ज़ब्त की। इसके अलावा विभागीय टीम की रेकी करते हुए 2 व्यक्तियों  कृष्ण पुत्र रामजीलाल एवं  हनुमान सहाय पुत्र रामेश्वर प्रसाद को भी पकड़ कर पूछताछ की। दोनों व्यक्तियों से 2 मोबाइल फोन ज़ब्त किए गये। 

एनएस शक्तावत और प्रताप मीणा नेे बताया कि जब्त दो मोबाइल फ़ोन की प्राथमिक जांच में पता चला कि अवैध खनन में शामिल लोगों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर विभागीय टीम की लगातार रेकी की जाती है। इस कारण विभागीय टीम के पहुंचने से पहले अवैध खनन करने वाले लोग मौके से टीम के पहुंचने से पहले ही भाग जाते हैं। जब्त दोनों मोबाइल फोन में कुल 5 व्हाट्सएप ग्रुप 1023 सदस्यों के जय बालाजी ग्रुप, 743 सदस्यों के जय बजरंग बली, 612 सदस्यों के माफिया टाइगर ग्रुप, 642 सदस्यों के बिना नाम ग्रुप और 783 सदस्यों के जय श्री श्याम ग्रुप के नेटवर्क का खुलासा हुआ है। विभाग ने कानोता पुलिस थानें में दोषियों अवैध खननकर्ताओं सहित पांचों व्हाट्सएप ग्रुप और इनमें शामिल लगभग 3500 सदस्यों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 926/2025 एवं 927/2025 दर्ज करवाई गई। प्रकरण में विभाग द्वारा 20 लाख से अधिक जुर्माना लगाया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत