जयपुर में कॉल गर्ल्स के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, फर्जी वेबसाइट बनाकर लाखों की ठगी
लड़कियों की अश्लील फोटो और वीडियो भेजी जाती
कॉल गर्ल्स के नाम पर साइबर ठगी करने वाली एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश। आरोपी बदमाशों ने “SCHOLKA” नाम से एक फर्जी वेबसाइट बना रखी थी, जिसके जरिए लोगों को जाल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी की जा रही थी। पुलिस जांच में सामने आया कि गैंग ने वेबसाइट पर कई फर्जी मोबाइल नंबर अपलोड कर रखे थे।
जयपुर। जिले के चोमू थाना क्षेत्र में कॉल गर्ल्स के नाम पर साइबर ठगी करने वाली एक सक्रिय गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी बदमाशों ने “SCHOLKA” नाम से एक फर्जी वेबसाइट बना रखी थी, जिसके जरिए लोगों को जाल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी की जा रही थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि गैंग ने वेबसाइट पर कई फर्जी मोबाइल नंबर अपलोड कर रखे थे। जैसे ही कोई व्यक्ति वेबसाइट पर क्लिक करता, उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों की अश्लील फोटो और वीडियो भेजी जाती थीं। इसके बाद पीड़ित को अलग-अलग लड़कियों की फोटो दिखाकर चयन करने के लिए कहा जाता था।
लड़की से मिलने का झांसा देकर गैंग टोकन मनी के नाम पर 500 की मांग करती थी। रकम ट्रांसफर कराने के लिए आरोपी क्यूआर कोड (QR Code) भेजते थे। पैसे ट्रांसफर होते ही आरोपी मोबाइल नंबर बंद कर देते थे और पीड़ित के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था।
सूचना मिलने पर चोमू थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कचोलिया रोड स्थित मयंक एनक्लेव की एक बिल्डिंग के फ्लैट पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने दो आरोपियों राजेंद्र कुमार यादव और अंकित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से आरोपियों के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है, जिनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड में किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस गैंग ने अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।
चोमू थाना पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गैंग में और कौन-कौन शामिल है तथा ठगी की रकम कहां-कहां ट्रांसफर की गई। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे इस तरह की फर्जी वेबसाइटों, कॉल गर्ल विज्ञापनों और अनजान क्यूआर कोड से सावधान रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Comment List