बीसलपुर बांध हुआ लबालब, खोले गए गेट, जल संसाधन मंत्री ने बटन दबाकर किया शुभारंभ
बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50RL मीटर है
बीसलपुर बांध आज सुबह लबालब हो गया और इसके बाद पूरे विधि विधान से गेट खोल दिए गए है। 7वीं बार बांध के गेट खोले गए है।
जयपुर। बीसलपुर बांध आज सुबह लबालब हो गया और इसके बाद पूरे विधि विधान से गेट खोल दिए गए है। 7वीं बार बांध के गेट खोले गए है। जल संसाधन मंत्री ने बटन दबाकर इस प्रक्रिया का शुभारंभ किया। बांध पर लगे स्काडा सिस्टम का बटन दबाकर गेट खोले गए। दो गेट खोलकर पानी बाहर निकाला जा रहा है। एक-एक मीटर पर करीब 12000 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है।
बांध की पूर्ण भराव क्षमता 315.50RL मीटर है जबकि त्रिवेणी नदी 3.90 मीटर के उफान पर बह रही है। ऐसे में आज बांध के गेट खोल दिए गए है। बनास नदी में बांध से पानी की निकासी की जाएगी। बीसलपुर बांध की डाउनस्ट्रीम बनास में अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में 2 साल बाद फिर से बनास नदी कल-कल बहती नजर आएगी। बनास के पानी से सैकड़ों गांवों का जल स्तर बढ़ेगा।
21वें साल में आज 7वीं बार बीसलपुर बांध के गेट खोले गए है। बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक सहित कई जिलों के करोड़ों लोगों को पेयजल आपूर्ति होती है।

Comment List