भाजपा सरकार ने स्कूली शिक्षा को बर्बाद करने का लिया संकल्प , बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ पर आमादा : गहलोत
मंत्रिमंडलीय समिति बना दी है
ऐसा लगता है कि राज्य सरकार निजी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के भारी दबाव में है। इसलिए एक साल होने के बाद ऐसा फैसला लेना पड़ा है।
जयपुर। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा के लिए बनाई गई कमेटी पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गहलोत ने कहा कि लगता है भाजपा सरकार ने सरकारी स्कूली शिक्षा को बर्बाद करने का संकल्प कर लिया है। यही कारण है कि सरकारी स्कूलों के नामांकन में लाखों विद्यार्थियों की कमी हुई है। मीडिया में सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों को यूनीफॉर्म, स्वेटर और जूते तक नहीं मिल पाने की सूचनाएं आई और अब सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों की समीक्षा करने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति बना दी है।
ऐसा लगता है कि राज्य सरकार निजी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के भारी दबाव में है। इसलिए एक साल होने के बाद ऐसा फैसला लेना पड़ा है, क्योंकि इन स्कूलों में नि:शुल्क या बेहद कम फीस में ही बच्चे अच्छी शिक्षा पा रहे थे। सरकार को अगर इन स्कूलों में कोई कमी दिखाई दे रही है, तो उन्हें सही करने के लिए कदम उठाती, लेकिन यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर आमादा दिखाई देती है।
Comment List