विधायक-सांसद पैदल कूच कर पहुंचे राजभवन, राज्यपाल को दिया ज्ञापन
सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की
हालांकि वे शाम को कोर कमेटी की बैठक में आए। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी व्यस्तता के चलते नहीं आ सकी।
जयपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में पैदल कूच कर भाजपा विधायकों-सांसदों ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार, महिला व दलित उत्पीड़न, पेपर लीक, बदहाल कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन दिया। सभी ने पहले भाजपा ऑफिस में सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक की। इसके बाद यहां से पैदल ही राजभवन नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। यहां मिश्र को सभी मुद्दों पर अपनी बात कहते हुए उन्हें ज्ञापन दिया। घोटालों, भ्रष्टाचार, बिपरजॉय में आपदा कुप्रबंधन पर कार्रवाई के निर्देश देने की भी मांग की। पैदल कूच में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया का जयपुर में होने के बावजूद नहीं आना चर्चा का विषय रहा। हालांकि वे शाम को कोर कमेटी की बैठक में आए। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी व्यस्तता के चलते नहीं आ सकी।
भ्रष्टाचार, बलात्कार, दलित उत्पीड़न, रीट भर्ती घोटाला, जलजीवन मिशन घोटाला सहित सैंकड़ों ऐसे घोटाले और जनविरोधी काम हैं, जिनसे प्रदेश की प्रतिष्ठा धूमिल हो गई है। खाजूवाला में दलित युवती से दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी से बचाया जा रहा है। पुलिस खुद रक्षक बनकर भक्षक का काम कर रही है। कांग्रेस चुनावी वादों से मुकर गई है। झूठ और लूट की इस सरकार का खामियाजा जनता भुगत रही है। तूफान की पूर्व सूचना के बाद भी इंतजाम नहीं होने से जन और पुशधन की हानि हुई।
-सीपी जोशी, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा
मुख्यमंत्री की सरपरस्ती में भ्रष्टाचार का तांडव हो रहा है। लम्पी बीमारी से महज 42 हजार प्रभावितों को गौवंश का मुआवजा दिया, जबकि सरकार खुद 76 हजार गौवंश के मरने की बात कहती है। जुलाई के दूसरे सप्ताह में मानसून सत्र बुलाया जाएगा। इसमें एकजुट होकर हम भ्रष्टाचार और महिला एवं दलित उत्पीड़न के मामलों को प्रमुखता से उठाएंगे और सरकार की पोल खोलेंगे
- राजेंद्र राठौड़, नेता प्रतिपक्ष
Comment List