भाजपा-आरएसएस पर बरसे कांग्रेस नेता : सरकार पर लगाएं गम्भीर आरोप, कहा- आरएसएस को खुश करने के लिए लाएं वक्फ कानून
राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला
प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर किसी भी मुस्लिम संगठन और जनप्रतिनिधि ने मोदी सरकार से मांग नहीं की थी।
जयपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा और आरएसएस पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए दलितों की उपेक्षा करने की बात कहीं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोमवार को पीसीसी मुख्यालय पर वक्फ बिल समेत दलितों के मुद्दों पर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
वक्फ कानून केवल आरएसएस को खुश करने के लिए लाएं : रंधावा
प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर किसी भी मुस्लिम संगठन और जनप्रतिनिधि ने मोदी सरकार से मांग नहीं की थी, ये केवल आरएसएस को खुश करने के लिए यह कानून लेकर आएं। पीएम अटल बिहारी वाजपेई के समय भाजपा ये बिल लेकर क्यों नहीं आई। यह बिल केवल हिंदू मुसलमान करने के लिए लाया गया है। रंधावा ने कहा कि भाजपा केवल आरएसएस की सोच पर काम कर रही है। यह केवल हिंदू मुसलमान करके वोटो का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं। पाकिस्तान में हिंदू मंदिर और गुरुद्वारे औकाफ़ के अंतर्गत आते हैं, अगर पाकिस्तान भी इसी तरह का कानून लेकर आया तो फिर हमारे मंदिरों और सिखों की रक्षा कैसे होगी। गुरु नानक ने भी कहा है कि ना कोई हिंदू है ना कोई मुसलमान है सब एक ईश्वर की संतान है। भगवान राम ने शबरी के झूठे बेर खाए थे। दलितों के मन में भगवान राम बसे हैं और यह लोग दलित के मंदिर जाने पर मंदिर को गंगाजल से धोते हैं।
उदयपुर में लगे पोस्टर भाजपा की साजिश
उदयपुर में वक्फ कानून का समर्थन करने पर कांग्रेस नेताओं को देशद्रोही बताए जाने वाले पोस्टर को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह भाजपा की साजिश है। सरकार वक्फ बिल के जरिए हिंदू मुसलमान करके अपने राजनीतिक रोटियां भी सीखना चाहती है। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी से मुलाकात के सवाल पर कहा कि वह हमारे दुश्मन नहीं है, लेकिन उनकी आरएसएस वाली सोच से आपत्ति है। हम व्यक्तिगत तौर पर उनका विरोध नहीं करते हैं लेकिन उनकी सोच का विरोध करते हैं। हम तो 36 कौम को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं। संविधान को मानते हैं। यह भाजपा और आरएसएस की सोच है कि कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर दो। हिंदू को मुसलमान से अलग कर दो। मेरी उनसे व्यक्तिगत कोई लड़ाई नहीं है, लेकिन आगे भी मैं उनकी आरएसएस वाली सोच का विरोध करता रहूंगा। राजस्थान में पर्ची सरकार चल रही है। अधिकारी मंत्रियों के फोन नहीं उठाते।
जूली ने कसा भाजपा पर तंज
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की ओर से एक आदेश निकाला गया है, जिसमें राज्य में अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई कराई जाएगी। क्या यह आदेश उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित से पूछ कर निकाला है या नहीं अगर नहीं पूछा है, तो कहीं अमित नाराज नहीं हो जाए, क्योंकि अमित लोकसभा में भी कह चुके हैं कि क्या अंबेडकर अंबेडकर लगा रखा है। जूली ने कहा कि भाजपा केवल दलितों के हितेषी होने का दिखावा करती है। अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस मामले हुए हैं। हाल ही में एक दलित दूल्हे की निकासी में 200 पुलिसकर्मी और एक एसपी की तनाती की गई थी। इसी से पता लगता है कि दलितों को लेकर उनकी क्या सोच है। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा का जिला दूदू खत्म कर दिया गया उन्हें कमेटी के पद से हटा दिया गया। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा लगातार बजरी खनन और पेपरलीक को लेकर आवाज उठाते रहे, लेकिन सरकार ने नहीं सुनी।
Comment List