भाजपा की नीति अमीरों को सुविधा और गरीबों को सज़ा : गरीबों की सामाजिक सुरक्षा पर वार, जूली ने कहा- सामाजिक सुरक्षा पेंशन रोकने की कोशिश जनता के साथ अन्याय
महिलाओं के हकों का गला घोंटने वाली सोच
सालाना बिजली बिल 48 हजार रुपए वालों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से बाहर करने के प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे जनता के साथ अन्याय बताया है
जयपुर। सालाना बिजली बिल 48 हजार रुपए वालों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से बाहर करने के प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे जनता के साथ अन्याय बताया है। जूली ने कहा है कि "गरीबों की सामाजिक सुरक्षा पर वार, देश में डबल इंजन की फेल सरकार है। भाजपा की नीति अमीरों को सुविधा, गरीबों को सज़ा देना है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने लाखों बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं की पेंशन रोकने की तैयारी शुरू कर दी है, यह प्रदेश की जनता के साथ न केवल अन्याय है, बल्कि संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।
भाजपा अपने अमीर मित्रों के टैक्स को माफ़ करने में जरा भी नहीं हिचकिचाती वहीँ गरीबों की बुढ़ापे की लाठी और विधवा महिलाओं का सहारा छीनने का काम कर रही है। यह भाजपा का गरीबों, पीड़ितों और महिलाओं के हकों का गला घोंटने वाली सोच है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते है l मेरी सरकार से मांग हैं कि तत्काल प्रभाव से इस फरमान को रोका जाए, ताकि गरीबों के अधिकारों से खिलवाड़ ना हो, उनके साथ यह अन्याय न हो।

Comment List