बलून शो के दौरान अचानक टूटी रस्सी : 60 फुट की ऊंचाई से नीचे गिरा व्यक्ति, हादसे में मौत
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
राजस्थान के बारां जिले के 35वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह के तीसरे दिन हॉट एयर बलून कार्यक्रम के दौरान बलून की रस्सी टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई
बारां। राजस्थान के बारां जिले के 35वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह के तीसरे दिन हॉट एयर बलून कार्यक्रम के दौरान बलून की रस्सी टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन शहर के खेल संकुल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा हॉट एयर बलून शो आयोजित होने वाला था। सुबह साढ़े सात बजे बलून शो की तैयारी एवं टेस्टिंग करते समय बलून की रस्सी अचानक टूट गई तथा कार्यरत कर्मचारी वासुदेव खत्री, निवासी कोटा 60 फुट से अधिक ऊंचाई से नीचे गिर गया।
उसे तुरंत निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दौरान विधायक राधेश्याम बैरवा, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर सहित प्रशानिक पुलिस अमला एवं काफ़ी संख्या में लोग मौजूद थे। हादसे के बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

Comment List