सृजन की सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित, बालिकाओं के नाम से 11-11 पौधे व पेड़ लगाने का किया आह्वान
महिलाओं को सशक्त बनाने और बालिकाओं को आगे बढ़ाने की बात कही
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रालसा वन और बालिका वर्ष 2025, सृजन की सुरक्षा तथा पारिस्थितिक नारीवाद पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बूज में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में रालसा वन और बालिका वर्ष 2025, सृजन की सुरक्षा तथा पारिस्थितिक नारीवाद पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, इसमें मुख्य अतिथि सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर न्यायाधीश पवन कुमार जीनवाल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और बालिकाओं को आगे बढ़ाने की बात कही।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वितीय ने पल्लवी शर्मा ने कहा कि वर्ष 2025 में जनवरी से जून तक जन्मी 14 बालिकाओं के नाम से 11-11 पौधे व पेड़ लगाने का आह्वान किया। इस मौके पर बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षार्थ सराहनीय कार्य करने के कारण प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीश विनिता कालिया, उप खंड अधिकारी ललित मीणा, तहसीलदार दिनेश मीणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Comment List