दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़, केस दर्ज
जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के द्वारा दो महिला मेंबर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के द्वारा दो महिला मेंबर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि करणी विहार और सोडाला निवासी युवतियों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह एक नेटवर्किंग कंपनी में मेंबर है। 28 दिसंबर की रात कंपनी की ओर से स्पोर्ट्स मीट की पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में करीब 200 मेंबर मौजूद थे। रात करीब 11 बजे कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शराब के नशे में थे। शराब के नशे में आरोपी ने कंपनी की दोनों महिला मेंबर के साथ छेड़छाड़ की।
अगले दिन आरोपी को मैसेज कर गलत हरकत करने के बारे में कहा तो कंपनी के ऑफिस में बुलाकर उनके साथ ही अभद्रता की।
Comment List