जनाना अस्पताल: एनआईसीयू में गिरा छत का प्लास्टर, बड़ा हादसा टला

अस्पताल में आए दिन हो रहे प्लास्टर और फॉल्स सीलिंग गिरने के हादसे

जनाना अस्पताल: एनआईसीयू में गिरा छत का प्लास्टर, बड़ा हादसा टला

प्लास्टर गिरने से कोई नवजात इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

जयपुर। चांदोपल स्थित जनाना अस्पताल इन दिनों खासी चर्चा में है। यहां अव्यवस्थाएं मरीजों और नवजातों पर भारी पड़ रही हैं। आए दिन कभी नर्सेज और अस्पताल अधीक्षक के बीच विवाद से काम बंद हो जाना तो कभी वार्डों, आईसीयू में प्लास्टर गिरने के मामले से अस्पताल की छवि धूमिल हो रही है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को भी अस्पताल में देखने को मिला।

दरअसल अस्तपाल के एनआईसीयू में छत से प्लास्टर गिर गया। हालांकि प्लास्टर गिरने से कोई नवजात इसकी चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। इस बीच एनआईसीयू में मौजूद स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी अस्पताल में कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है लेकिन अस्पताल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देर रहा है।

महिला चिकित्सालय में सुधार की जरूरत, मेंटिनेंस का काम योजनाबद्ध तरीके से समय पर हो पूरा: चिकित्सा शिक्षा सचिव
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से जुडे अस्पतालों में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के साथ-साथ भवनों की स्थिति में सुधार के लिए मेंटिनेंस कार्यों पर योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जाएगा।

चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीश कुमार ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएं संतोषजनक पाई गई हैं लेकिन भवन की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने महिला चिकित्सालय में विभिन्न मेंटीनेंस कार्यों के लिए जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पांच वर्षीय प्लान बनाकर समेकित रूप से मेंटिनेंस कार्य करवाए जाएं। टॉयलेट्स में बार-बार लीकेज की समस्या दूर करने के लिए प्लंबरिंग कार्य की पद्धति में बदलाव करें। कुमार ने करीब ढाई घंटे तक अस्पताल का दौरा किया एवं अधिकारियों से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए चर्चा की। 

Read More रंगारंग शाम में जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके