अंबेडकर अध्ययन केंद्र में होगा सर्टिफिकेट कोर्स : जैन
संपूर्ण केंद्र में उद्देशिका की प्रति लगाई जाएगी
अंबेडकर अध्ययन केंद्र सर्टिफिकेट व डिप्लोमा डिग्री कोर्स होगा। संपूर्ण केंद्र में उद्देशिका की प्रति लगाई जाएगी।
जयपुर। डॉ. अंबेडकर अध्ययन केंद्र राजस्थान विश्वविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन ने की। जैन ने बताया कि डॉ. आंबेडकर केंद्र में शोध होगा और इसे आधुनिकीकरण किया जाएगा। यहां म्यूजियम की स्थापना की जाएगी तथा केंद्र आर्थिक संसाधनों के अभाव में नहीं रहेगा। अंबेडकर अध्ययन केंद्र सर्टिफिकेट व डिप्लोमा डिग्री कोर्स होगा। संपूर्ण केंद्र में उद्देशिका की प्रति लगाई जाएगी।
डॉ. आंबेडकर अध्ययन केंद्र की निदेशक डॉ. सुमन मौर्य ने कहा कि इसी दिन डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय रक्षा परिषद में वायसराय की कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए थे। केंद्र में अशोक, कनेर व अन्य फलदार पौधे लगाए गए। राजस्थान विश्वविद्यालय के नियंत्रक एवं वित्त अधिकारी आरसी जाटोलिया ने मुख्य अतिथि और चीफ प्रोक्टर प्रोफेसर पलसानिया तथा यूनिवर्सल हुमन राइट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. तरुण कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। इसके अलावा रमेश चावला पूर्व निदेशक अंबेडकर अध्ययन केंद्र, कार्यक्रम में गांधी अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ. राजेश कुमार शर्मा, डॉ अंशु सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comment List