अजमेर के निजी होटल में लगी भीषण आग : 4 लोगों की मौत, जनहानि पर मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख
दिवंगत जनों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अजमेर के निजी होटल में आग लगने की घटना में हुई जनहानि पर दुःख जताया है
जयपुर। अजमेर में डिग्गी बाजार में एक होटल में भीषण आग लग गई। इससे 4 लोगों की मौत हो गई और एक बच्चे समेत 2 लोग घायल हो गए। बातया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग के कारण वहां अफरा-तफरी हो गई। दमकल और पुलिसकर्मियों ने आग को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किए।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अजमेर के निजी होटल में आग लगने की घटना में हुई जनहानि पर दुःख जताया है। सीएम ने कहा कि घटना अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है इस हादसे में दिवंगत जनों की आत्मा को शान्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
Comment List