मुख्यमंत्री के जोधपुर कार्यक्रम रद्द, उदयपुर घटना के लेकर सीएमआर में गहलोत ने ली लॉ एंड ऑर्डर की अहम बैठक
केंद्र सरकार की ओर से गठित एनआईए की टीम उदयपुर पहुंची
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर में प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को छोड़कर जयपुर पहुंच गए हैं। गहलोत ने उदयपुर घटना को लेकर अपने आवास लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर में प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को छोड़कर जयपुर पहुंच गए हैं। गहलोत ने उदयपुर घटना को लेकर अपने आवास लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, डीजीपी एम एल लाठर सहित अन्य अधिकारियों से पूरे प्रदेश के वर्तमान हालातों पर फीडबैक लिया। इससे पहले सरकार ने इस मामले की जांच के लिए त्वरित एसआईटी गठित की थी, जिसमें एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार एवं एक एसपी और एडिशनल एसपी उदयपुर पहुंचकर सभी पहलुओं की जांच कर सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से गठित एनआईए की टीम भी उदयपुर पहुंच चुकी है।
Comment List