जूनियर समर कैंप, कन्टेम्परेरी डांस में बच्चे सीख रहे कार्टव्हील और लिफ्टिंग स्टंट्स
संगीत, नृत्य, कला से लेकर थिएटर तक विभिन्न विधाएं शामिल
जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित जूनियर समर कैंप में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कलात्मक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जयपुर। जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित जूनियर समर कैंप में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कलात्मक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें संगीत, नृत्य, कला से लेकर थिएटर तक विभिन्न विधाएं शामिल हैं। समसामयिक नृत्य (कन्टेम्परेरी डांस) का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें मुख्य प्रशिक्षक पंकज कुमार समसामयिक नृत्य के गुर सिखा रहे हैं। इस विधा की क्लास में बच्चों को सर्वप्रथम नृत्य के बेसिक स्टेप सिखाए जा रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से लचीलापन बढ़ाने के लिए बच्चों को रोज वॉर्मअप और स्ट्रेचिंग कराई जाती है। इसके अलावा बच्चों को साधारण स्टंट्स जैसे कार्टव्हील, एयर स्टंट और लिफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षक पंकज ने बताया कि नृत्य प्रस्तुति में डांस स्टेप्स के साथ-साथ भाव-भंगिमाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जिसके लिए बच्चों को खुशी, दुख, संवेदना, स्रेह आदि भावों को समझने के लिए उदाहरण के साथ सिखाया जा रहा है।

Comment List