सीएचओ भर्ती परीक्षा निरस्त

परीक्षा से पहले पेपर सोशल मीडिया पर आने का मामला

सीएचओ भर्ती परीक्षा निरस्त

अब 3 मार्च 2024 को दोबारा होगा एग्जाम।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है और दोबारा कराने का फैसला लिया है। 3531 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा को अब 3 मार्च 2024 को कराया जाएगा। दरअसल, परीक्षा के प्रश्न पत्र में से ज्यादातर प्रश्न परीक्षा शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल होने की जांच एसओजी की ओर से की गई थी। इस जांच को ध्यान में रखते हुए बोर्ड की ओर से इस परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में चयन बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि सीएचओ भर्ती परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थी लंबे समय से परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर चयन बोर्ड से लेकर विभागीय अधिकारियों और पूर्वर्ती सरकार के मंत्रियों के दरवाजों तक पहुंचे थे। कुछ अभ्यर्थी इस परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत थे। अब बोर्ड ने संविदा पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा को निरस्त करते हुए दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान किया है।

पहले वायरल हो गया पेपर
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि बीते साल राज्य सरकार की ओर से युवा बेरोजगारों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर के 3531 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 3071, जबकि टीएसपी क्षेत्र के 460 पद निर्धारित किए गए थे। इस भर्ती को कराने की जिम्मेदारी चयन बोर्ड को सौंपी गई। बोर्ड की ओर से जयपुर, अजमेर और कोटा में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 19 फरवरी को भर्ती परीक्षा आयोजित कराई, लेकिन भर्ती परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही इस परीक्षा से जुड़े प्रश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। 

जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया निर्णाय 
इसकी जानकारी अभ्यर्थियों की ओर से चयन बोर्ड के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद मामले की जांच एसओजी ने की। अब इस जांच रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने का फैसला लिया है। बोर्ड की ओर से सीएचओ भर्ती परीक्षा 3 मार्च 2024 को इवनिंग शिफ्ट में कराई जाएगी। हालांकि, अभ्यर्थियों को इसे लेकर दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी और न ही किसी तरह का एग्जाम शुल्क देना होगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा