चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 : परीक्षा पैटर्न और सिलेबस हुआ जारी, 18 से 21 सितंबर 2025 के मध्य आयोजित की जाएगी परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न और विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया गया है
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न और विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा प्रदेशभर में 18 से 21 सितंबर 2025 के मध्य आयोजित की जाएगी। लंबे समय बाद होने वाली इस बड़ी भर्ती के तहत कुल 53749 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 48199 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 5550 पद शामिल हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से शुरू हो चुके हैं और 19 अप्रैल 2025 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अब तक 9 लाख 94 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है।
परीक्षा पैटर्न इस प्रकार रहेगा
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें OMR शीट पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
कुल प्रश्न : 120
कुल अंक : 200
समय : 2 घंटे
नेगेटिव मार्किंग : प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेंगे।
वैकल्पिक उत्तर : प्रत्येक प्रश्न के पाँच विकल्प होंगे (A, B, C, D, E)। यदि अभ्यर्थी कोई उत्तर नहीं देना चाहता है, तो उसे पाँचवाँ विकल्प E भरना अनिवार्य होगा।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की मांग मानते हुए चयन बोर्ड ने राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ा दिया है। अब परीक्षा में 70 प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछा जाएगा। वहीं, सामान्य हिंदी के 30 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के 15 प्रश्न और गणित के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सभी प्रश्न 10वीं कक्षा के स्तर के होंगे। प्रश्नों की भाषा सरल और स्पष्ट होगी ताकि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले अभ्यर्थी भी परीक्षा में सहजता से प्रदर्शन कर सकें। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का विस्तृत सिलेबस एवं परीक्षा पैटर्न बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी इसे पीडीएफ के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Comment List