पूर्ण शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ हो भर्ती परीक्षा का आयोजन : कलक्टर
91 हजार 513 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे
अधिकारियों को परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी गई।
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि पूर्ण शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। जिला कलक्ट्रेट सभागार में राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. सोनी एवं पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में समस्त परीक्षा समन्वयक, पुलिस नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उपसमन्वयक एवं केन्द्र अधीक्षकों से परीक्षा की तैयारियों का फीडबैक लिया। बैठक में अधिकारियों को परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी गई।
साथ ही पुलिस अधिकारियों को भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल अथवा अनियमितता की सूचना पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देते हुए परीक्षा का आयोजन पूर्ण सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज की मौजूदगी में फरवरी माह में आयोजित होने वाली कनिष्ठ इंजीनियर, रीट सहित अन्य समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। परीक्षा रविवार को जयपुर जिले में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 240 परीक्षा केन्द्रों पर की जाएगी। परीक्षा में 91 हजार 513 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे।
Comment List