भजनलाल और गहलोत सहित कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने दी मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं, लोगों से की चाइनीज मांझे का प्रयोग नहीं करने की अपील

सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य, सौभाग्य और समृद्धि की कामना की

भजनलाल और गहलोत सहित कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने दी मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं, लोगों से की चाइनीज मांझे का प्रयोग नहीं करने की अपील

शर्मा ने अपील की कि लोग पतंगबाजी के दौरान ऐसी डोर का उपयोग करें, जिससे किसी जीव-जन्तु के जीवन को नुक़सान नहीं पहुंचे।

जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं डा प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री एवं विधायक सहित कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति पर्व पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर बागडे ने अपने संदेश में कहा कि मकर संक्रांति जीवन के उजास का प्रतीक पर्व है। सूर्य की आराधना का यह पर्व हमें जीवन में सकारात्मक सोच रखते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस पर्व पर पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझे का प्रयोग नहीं करें। उन्होंने इस पर्व पर सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य, सौभाग्य और समृद्धि की कामना की। इस मौके मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ कर्मशील होने तथा जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लें ताकि प्रदेश उन्नति के नए शिखर को छू सके। शर्मा ने अपील की कि लोग पतंगबाजी के दौरान ऐसी डोर का उपयोग करें, जिससे किसी जीव-जन्तु के जीवन को नुक़सान नहीं पहुंचे।

देवनानी ने कहा कि दान, पुण्य, सेवा, धर्म और हर्षोल्लास के पावन पर्व एवं प्रकृति के इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है कि वह सभी को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। इस मौके गहलोत ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, दान - पुण्य के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा करने का संदेश देता है। भगवान सूर्यदेव से कामना करता हूं कि सभी को आरोग्य, सुख-समृद्धि प्रदान करें। इसी तरह राजे ने मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान सूर्य देव की उपासना का यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि एवं नई खुशियां लाए। मकर संक्रांति पर डोटासरा ने ईश्वर से कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में प्रेम, सौहार्द, स्नेह एवं नई ऊर्जा का संचार करे। उन्होंने पतंगबाजी के इस महाउत्सव में अपील की कि पतंगबाजी करते हुए सुरक्षा का ध्यान रखें और ऐसे किसी भी मांझे का उपयोग ना करें जो पक्षियों एवं वाहन चालकों के लिए घातक साबित हो। इसी तरह केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनिया आदि ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके राज्य के कई मंत्रियों, विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अन्य लोगों ने मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

दिया कुमारी ने किया त्रिवेणी धाम का दौरा, ब्रह्मलीन संत नारायणदास महाराज को किया नमन  दिया कुमारी ने किया त्रिवेणी धाम का दौरा, ब्रह्मलीन संत नारायणदास महाराज को किया नमन 
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शाहपुरा में पूज्य संत नारायण दास जी महाराज की तपोस्थली खोजी पीठ त्रिवेणी धाम में...
दिल्ली रेल हादसे में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दे इस्तीफा : अजय राय
राजभाषा सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह कल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद होंगे मुख्य अतिथि
अल्पसंख्यक समाज के 51 लोगों ने ली बीजेपी की सदस्यता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत
कांग्रेस ने मदेरणा को अर्पित की पुष्पांजलि, कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि
दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में जिम्मेदार दोषियों पर हो कार्रवाई : भीड़ के लिए बेहतर की जा सकती थी व्यवस्था, गहलोत ने कहा- रेल मंत्रालय दें ध्यान 
पुलिस की कार्रवाई : लूट की वारदात का खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार