निगम एकीकरण के विरोध में कांग्रेस करेगी विरोध-प्रदर्शन, पदाधिकारी एवं पार्षद सहित अन्य लोग रहेंगे मौजूद
स्टेडियम के बाहर विरोध-प्रदर्शन एवं पुतला दहन
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक कार्यकारिणी पदाधिकारी, मण्ड़ल अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, वार्ड अध्यक्ष को अपनी कार्यकारिणी के साथ आमंत्रित किया गया है।
जयपुर। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में जयपुर शहर अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी की अध्यक्षता में 20 फरवरी सुबह 10 बजे जयपुर शहर के दोनों नगर निगम को एकीकरण करने एवं वार्डों की संख्या कम करने को लेकर हवामहल विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम जोन हवामहल चौगान स्टेडियम के बाहर विरोध-प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया जाएगा।
इस अवसर पर जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक कार्यकारिणी पदाधिकारी, मण्ड़ल अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, वार्ड अध्यक्ष को अपनी कार्यकारिणी के साथ आमंत्रित किया गया है।
Comment List