यातायात पुलिसकर्मियों के लिए हैल्थ चैकअप कैम्प, बीपी, शुगर, ईसीजी और आंखों की नि:शुल्क जांच
हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजित
कैम्प में फिजिशियन, ऑर्थो, इएनटी एवं आंखों के चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सम्बंधी जांच कर परामर्श दिया गया है।
जयपुर। यातायात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए अजमेरी गेट स्थित यादगार में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ। एडीसीपी योगेश दाधीच के नेतृत्व में यातायात उपायुक्त शहीन सी के निर्देशन में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपायुक्त शहीन सी ने बताया कि यातायात पुलिसकर्मियों की धूल-धुआं व प्रदूषण में लगातार ड्यूटी होने के कारण होने वाली बीमारियों के निदान व चिकित्सीय परामर्श के लिए रूंगटा हॉस्पिटल मालवीय नगर जयपुर के सहयोग से हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजित किया गया।
इसमें पुलिसकर्मियों के बीपी, शुगर, ईसीजी और आंखों की नि:शुल्क जांच की गई। कैम्प में फिजिशियन, ऑर्थो, इएनटी एवं आंखों के चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य सम्बंधी जांच कर परामर्श दिया गया है। हैल्थ चैकअप कैम्प में एमडी फि जिशियन डॉ. विनय अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. भारत घंजानी, एमएस ऑप्टीकल डॉ. अंकिता शर्मा और एमएस ईएनटी डॉ.ममता कोठीवाला ने 200 पुलिसकर्मियों की जांच कर स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
Comment List