चैंपियंस ट्रॉफी : भारत का विजयी आगाज, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
मोहम्मद शमी के पंजे के बाद तोहिद पर भारी पड़ा गिल का शतक
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में 21 गेंदें शेष रहते बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया।
दुबई। मोहम्मद शमी (5 विकेट) और हर्षित राणा (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल (नाबाद 101 ) के शतक की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में 21 गेंदें शेष रहते बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में ही 4 विकेट पर 231 रन बना जीत दर्ज की।
बांग्लादेश के 228 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। तसकीन अहमद ने रोहित शर्मा को आउट कर बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई। रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में सात चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली। इसके बाद के एल राहुल ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला। गिल ने 129 गेंदो में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से (नाबाद 101) रनों की पारी खेली। के एल राहुल ने 47 गेंदों में एक चौके और दो छक्का लगाते हुए नाबाद 41 रन बनाये। के एल राहुल ने तनजीम हसन साकिब की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
Comment List