बेकाबू टैंपो की टक्कर से स्कूटी सवार महिला कि मौत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैली सनसनी
कार्य के दौरान सड़क पर हुए गढ्ढे हादसों न्यौता दे रहे
चालक टैंपो रोकता उससे पहले मंजू की साड़ी और चोटी बुरी तरह एक्सल में लिपटी तो उसकी गर्दन बुरी तरह फंस गई।
जयपुर। शहर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में बेकाबू टैंपो ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। इससे गिरी महिला टैंपो के टायर के नीचे आई तो उसकी साड़ी और चोटी एक्सल में फंसकर लिपट गए। स्थानीय लोगों ने टैंपो को पलटकर चाकू से महिला के बाल-साड़ी काटकर लहूलुहान हालत में निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक हादसे में मंजू देवी कुमावत (44) पत्नी मुकेश कुमावत निवासी रामनगर कालवाड़ रोड झोटवाड़ा की रहने वाली थी। वह अपने बेटे के साथ गेटोर रोड से जा रही थी। इसी दौरान पीछे से सवारियों से भरे टैंपो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से अनियंत्रित स्कूटी के साथ मां-बेटे भी सड़क पर गिर गए। मंजू टैंपो के नीचे आई तो पिछले टायर के नीचे आ गई। चालक टैंपो रोकता उससे पहले मंजू की साड़ी और चोटी बुरी तरह एक्सल में लिपटी तो उसकी गर्दन बुरी तरह फंस गई।
चाकू से काटी चोटी
हादसा इतना भयावह था कि मंजू की गर्दन से खून बहने लगा। माजरा भांपकर राहगीरों ने टैंपो को उल्टा कर चाकू से चोटी और साड़ी काटकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। इलाके में 33 केवी लाइन डालने के लिए तीन फरवरी से खुदे पड़े हैं। लोगों ने केबिल के लिए कम खुदाई का विरोध किया था और कार्य के दौरान सड़क पर हुए गढ्ढे हादसों न्यौता दे रहे हैं।
Comment List