माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम : कुछ लोग माहौल को जहरीला बनाने की कर रहे हैं कोशिश, विधायक ने कहा- मुस्लिम समाज हमेशा देशभक्ति में अग्रसर रहा है और रहेगा
देश की एकता और अखंडता पर कोई आंच नहीं आने देंगे
शहर में कुछ फ़िराक़परस्त ताकतें शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही थीं, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया
जयपुर। शहर में कुछ फ़िराक़परस्त ताकतें शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही थीं, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। विधायक रफीक खान और अमीन काग़ज़ी ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि विधायक बालमुकुंद आचार्य ने माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जयपुर में सभी समुदाय मिल-जुलकर रहते हैं, लेकिन कुछ लोग माहौल को जहरीला बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
अमीन काग़ज़ी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुस्लिम समाज हमेशा देशभक्ति में अग्रसर रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि "हम पाकिस्तान मुर्दाबाद कहते रहे हैं और आगे भी कहते रहेंगे। देश की एकता और अखंडता पर कोई आंच नहीं आने देंगे।"
काग़ज़ी ने जम्मू में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और पूरे मुस्लिम समाज ने इन घटनाओं की खुलकर भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए सभी भारतीय एकजुट हैं। रफीक खान ने भी दोहराया कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि शहर में शांति और भाईचारा कायम रहे। विधायकों ने अपील की कि लोग अफवाहों से बचें और आपसी भाईचारे को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि जयपुर की गंगा-जमुनी तहजीब को कोई नहीं तोड़ सकता।

Comment List