समझौता कराने की एवज में 5 हजार रुपए की घूस लेने वाला कांस्टेबल गिरफ्तार
परिवादी को बुलाकर थाने में बैठा लिया
इसकी जांच कांस्टेबल वीपी सिंह को सौंपी गई। वीपी सिंह ने 4-5 दिन पहले बात करने के बहाने परिवादी को बुलाकर थाने में बैठा लिया।
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर नगर-चतुर्थ इकाई ने मंगलवार देर रात को कार्रवाई कर पांच हजार रुपए की घूस लेने वाले कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। एसीबी के डीजी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित ने शिकायत दी कि उसने एक मकान का निर्माण कार्य किया था। इस दौरान छोटे से विवाद को लेकर ठेकेदार ने मुहाना थाने में शिकायत दे दी। इसकी जांच कांस्टेबल वीपी सिंह को सौंपी गई। वीपी सिंह ने 4-5 दिन पहले बात करने के बहाने परिवादी को बुलाकर थाने में बैठा लिया।
इस दौरान कांस्टेबल वीपी सिंह ने पीड़ित की पत्नी से पांच हजार रुपए ले लिए। उसके बाद ठेकेदार को जबरदस्ती चैक दिला दिया। उसके बाद कांस्टेबल बोला मंगलवार शाम को मेरा खर्चा लेकर थाने आ जाना जिससे परिवाद का निस्तारण कर दे। ऐसे में शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी की टीम ने कांस्टेबल को परिवादी से पांच हजार रुपए की घूस लेते दबोच लिया।
Comment List