रिंग रोड की क्लोवर लीफ का निर्माण कार्य मई तक होगा पूरा, वाहनों की आवाजाही में मिलेगी राहत
ट्रैफिक का दबाव कम होगा बल्कि रिंग रोड की उपयोगिता भी बढ़ेगी
जयपुर-अजमेर रोड पर रिंग रोड की क्लोवर लीफ का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने की कोशिशें तेज हो गई हैं
जयपुर। जयपुर-अजमेर रोड पर रिंग रोड की क्लोवर लीफ का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इस परियोजना के पूरा होने से वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी और ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अजय आर्य ने बताया कि क्लोवर लीफ का निर्माण कार्य मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
अजमेर रोड और टोंक रोड के क्लोवर लीफ के लिए पहली डीपीआर वर्ष 2020 में तैयार की गई थी। जनवरी 2021 में ठेकेदार को काम सौंपा गया, लेकिन भुगतान विवाद के कारण निविदा निरस्त करनी पड़ी। उस समय कई पाइल का निर्माण ऊंचाई तक हो चुका था। इसके बाद दुबारा डीपीआर तैयार की गई और नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। अब परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारियों ने विशेष योजना बनाई है। क्लोवर लीफ के बन जाने से न केवल ट्रैफिक का दबाव कम होगा बल्कि रिंग रोड की उपयोगिता भी बढ़ेगी।
Comment List