निगम हेरिटेज आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक : बारिश में आमजन की शिकायतों का शीघ्र करें निस्तारण- डॉ. निधि
कटाव होने की शिकायतों में बढ़ोतरी
संपर्क पोर्टल पर लगातार शिकायतों के बढ़ रहे आंकड़े को आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए सख्त लहजे में कहा कि जो भी कर्मचारी अब कामकाज में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून के दौरान किसी भी आपदा की सूचना मिलने पर तत्काल आमजन की शिकायतों का निस्तारण किया जाए। निगम हेरिटेज मुख्यालय में बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त डॉ. निधि ने सभी निगमअधिकारी और कर्मचारियों से ऑनलाइन सम्पर्क पोर्टल पर आ रही शिकायतों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतें कई दिनों से लम्बित चली आ रही हैं। ऐसे में निगम के कर्मचारी काम में ढिलाई नहीं बरतें और आमजन को तुरन्त राहत प्रदान करें।
संपर्क पोर्टल पर लगातार शिकायतों के बढ़ रहे आंकड़े को आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए सख्त लहजे में कहा कि जो भी कर्मचारी अब कामकाज में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी मानसून के दौरान सीवर ओवर फ्लो होने, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने, कटाव होने की शिकायतों में बढ़ोतरी हो जाती है, ऐसे में अधिकारी तत्परता से कार्य करें। इसके साथ ही हर सप्ताह निगम कर्मचारियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और वह स्वयं एवं अतिरिक्त आयुक्त इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

Comment List