सरकारी डॉक्टरों पर नकेल कसी : ड्यूटी टाइम में प्राइवेट अस्पताल में प्रेक्टिस पर होगी सख्त कार्रवाई, चिकित्सा मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
प्रदेशभर में सरकारी अस्पतालों में गहन निरीक्षण
सरकारी अस्पतालों में कार्यरत कोई भी चिकित्सक ड्यूटी टाइम में अब किसी निजी चिकित्सा संस्थान में प्रेक्टिस करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे चिकित्सक जो नॉन प्रेक्टिस अलाउंस लेने के बाद भी प्राइवेट प्रेक्टिस करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं।
जयपुर। सरकारी अस्पतालों में कार्यरत कोई भी चिकित्सक ड्यूटी टाइम में अब किसी निजी चिकित्सा संस्थान में प्रेक्टिस करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे चिकित्सक जो नॉन प्रेक्टिस अलाउंस लेने के बाद भी प्राइवेट प्रेक्टिस करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सख्त एक्शन होगा। सघन निरीक्षण अभियान भी चलेगा। कुछ चिकित्सको के खिलाफ नियम विरूद्ध प्रेक्टिस करने की शिकायतें भी सामने आई है, आला अधिकारियों को गहन जांच कराने और जांच में दोषी पाए जाने वाले चिकित्सको के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
प्रदेश भर में होगो निरीक्षण
प्रदेशभर में सरकारी अस्पतालों में गहन निरीक्षण होंगे। राज्यस्तरीय अधिकारियों के साथ ही जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। पैरामीटर्स पर खरा नहीं उतरने वाले अस्पतालों के प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Comment List