वैश्यावृति के लिए ऑनलाइन बुकिंग के नाम से धोखाधड़ी-मारपीट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने बचाव में हवाई फायर भी किया

वैश्यावृति के लिए ऑनलाइन बुकिंग के नाम से धोखाधड़ी-मारपीट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

कार से भाग रहे आरोपियों ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर किया हमला, होटल उमराव हवेली का संचालक, मैनेजर, एक अन्य समेत सात महिलाएं गिरफ्तार

जयपुर। एस्कॉर्ट सर्विस के जरिए जयपुर में वैश्यावृत्ति के लिए अलग-अलग राज्यों से लाई गई सात महिलाओं के साथ तीन पुरुषों को मुरलीपुरा और करणी विहार थानों समेत डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। इन सभी को होटल उमराव हवेली से पकड़ा और संचालक विवेक व मैनेजर सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। भनक लगते ही आरोपी भागने लगे तो पीछा कर रही पुलिस टीम पर उन्होंने हमला कर दिया। पुलिस ने बचाव में हवाई फायर भी किया। इस मामले में पांच आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। 

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि एक युवक ने एस्कॉर्ट सर्विस से लड़की बुक की। बुकिंग पर तीन युवती और कुछ युवक गाड़ी से पहुंचे और युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़ित ने रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने खुद की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर जांच की। घायल युवक का उपचार जारी है। 

यूं आए पकड़ में
डीसीपी अमित ने बताया कि टीम ने जांच की तो सामने आया कि कमलेश व दीपक अन्य राज्यों से लाई हुई लड़कियों की एस्कॉर्ट सर्विस बुकिंग कराने का काम करते हैं। पुलिस टीम ने बोगस ग्राहक बनकर एस्कॉर्ट सर्विस बुक की। गांधीपथ पर लड़कियों का आना तय हुआ। कुछ युवक लड़कियों के साथ वहां पहुंचे। एस्कॉर्ट सर्विस वाले बोगस ग्राहक बने पुलिसकर्मी के हाथ से रुपए छीनकर भाग गए। इस पर टीम ने पीछा किया एवं अजमेर रोड 200 फीट बाईपास स्थित होटल उमराव हवेली की पार्किंग में वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को खड़ी देखा। टीम ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस पर टीम ने बचाव में एक राउंड फायर कर दिया। इसके बाद होटल मैनेजर, कर्मचारी समेत युवती नेहा, अनजुली, जया, रेश्मा, श्वेता, राधिका, जुलेखा व युवक सोरीफुल को गिरफ्तार कर लिया। 

ऐसे की वारदात
डीसीपी अमित ने बताया कि गिरोह के सरगना कमलेश शर्मा ने अपने गिरोह में दीपक मीणा, कैलाश चन्द, प्रधान गुर्जर, मुकेश चौधरी व 200 फीट बाईपास अजमेर रोड स्थित होटल उमराव हवेली के मैनेजर विवेक धाबाई, रिसेप्शनिस्ट सोनू कुमार एवं अन्य राज्यों से लाई हुई लड़कियों के साथ मिलकर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन मोबाइल से ग्राहक तलाशकर लड़कियां सप्लाई करने का गिरोह चलाते हैं।

Read More अगले सप्ताह शुरू होगा कांग्रेस का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान, राज्य स्तर पर निकलेगी रैलियां

गिरोह में शामिल लड़के व लड़कियों के रहने खाने की व्यवस्था उमराव हवेली के मैनेजर व रिशेप्सनिस्ट करते हैं। इस गिरोह ने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम लड़की लेकर पहुंचते हैं। ग्राहक को लड़की दिखाने के नाम पर एकांत स्थान पर बुलाते हैं और ग्राहक से मारपीट कर उससे कीमती सामान और रुपए छीनकर फरार हो जाते हैं। पीड़ित बदनामी के डर से शिकायत नहीं कर पाते हैं। 

Read More पीसीसी में कल शहर कांग्रेस का नववर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होगी

Post Comment

Comment List

Latest News

स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल स्लीपर कोच बस की ट्रेलर से टक्कर, 20 यात्री घायल
हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया।
बंगाल में दुलाला की गोली मारकर हत्या, ममता बनर्जी के थे करीबी सहयोगी
अगले सप्ताह शुरू होगा कांग्रेस का जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान, राज्य स्तर पर निकलेगी रैलियां
भाजपा ने 'फर्जी वोटर्स से इश्क है' नाम से जारी किया पोस्टर, आप पर लगाए नकली वोट बनाने के आरोप
ब्रह्मपुत्र के जरिए भारत के खिलाफ एक बार फिर साजिश रच रहा चीन, जवाब दें मोदी : कांग्रेस
अरविंद केजरीवाल ने किया दावा, 3 कृषि कानून को दोबारा लागू करने की कोशिश कर रही है केंद्र सरकार
समाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट तैयार, 485 हेक्टेयर भूमि की अवाप्ति से कोई रिहायशी क्षेत्र प्रभावित नहीं