दिल्ली के खराब मौसम का असर, 7 फ्लाइट्स डायवर्ट
एयरलाइन स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं
सबसे ज्यादा परेशानी वियतजेट एयरलाइन की हनोई से दिल्ली आ रही फ्लाइट के यात्रियों को झेलनी पड़ी। सुबह करीब 4 बजे फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हुई, लेकिन लैंडिंग के बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई।
जयपुर। दिल्ली में खराब मौसम के कारण रात 7 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया। इनमें 3 इंटरनेशनल और 4 घरेलू फ्लाइट्स शामिल हैं। डायवर्ट हुई फ्लाइट्स में इंडिगो की हैदराबाद, विशाखापट्टनम से दिल्ली, एयर इंडिया की कोच्चि व चेन्नई से दिल्ली, आईटीए एयरवेज की रोम से दिल्ली, वियतजेट की हनोई से दिल्ली और एटलस एयर की हांगकांग से दिल्ली फ्लाइट शामिल हैं।
सबसे ज्यादा परेशानी वियतजेट एयरलाइन की हनोई से दिल्ली आ रही फ्लाइट के यात्रियों को झेलनी पड़ी। सुबह करीब 4 बजे फ्लाइट जयपुर डायवर्ट हुई, लेकिन लैंडिंग के बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई। पिछले 5 घंटे से यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे। विमान में करीब 250 यात्री सवार थे, जिन्हें अब सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है। यात्रियों ने एयरलाइन पर सही जानकारी नहीं देने और पर्याप्त इंतजाम न करने का आरोप लगाया है। एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइन स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं।

Comment List