रायसर ग्राम की यथास्थिति और जमवारामगढ़ पंचायत समिति में जोड़ने की मांग, विधायक को दिन में ज्ञापन सौंपकर शाम को की मीटिंग
ग्राम पंचायत में फेरबदल हुआ तो हम लोग इसका विरोध करेंगे
अगर ग्राम पंचायत के टुकड़े किए गये तो ग्राम पंचायतवासी आगामी पंचायत राज चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
जमवारामगढ़। रायसर क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक महेंद्र पाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर रायसर ग्राम पंचायत के टुकड़े नहीं करने और आंधी पंचायत समिति से हटाकर पंचायत समिति जमवारामगढ़ में जोड़ने का मांग पत्र सौंपा था। रायसर ग्राम पंचायत कुशलपुरा गांव के लोगों ने विधायक महेंद्र पाल मीणा को अपना आपत्ति पत्र देते हुए कहा है, की हमारे गांव कुशलपुरा को रायसर ग्राम पंचायत में ही रखा जाए। ग्रामीणों ने विधायक को कहा कि अगर हमारी ग्राम पंचायत में फेरबदल हुआ तो हम लोग इसका विरोध करेंगे। इसी मामले को लेकर बुधवार को शाम एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें यह भी चर्चा की गई की अगर ग्राम पंचायत के टुकड़े किए गये तो ग्राम पंचायतवासी आगामी पंचायत राज चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
ग्राम पंचायत के टुकड़े नहीं होने चाहिए और ग्राम पंचायत को आंधी पंचायत समिति में हटाकर जमवारामगढ़ पंचायत समिति में जोड़ा जाए। इस मामले में पंचायत वासियों ने मीटिंग की है और ग्राम पंचायत वासियों के साथ हूं। अगर कुछ गलत होगा तो हम आगामी पंचायत राज चुनाव का भी बहिष्कार करेंगे।
रामकिशन सैनी सरपंच ग्राम पंचायत रायसर।
Comment List