डिप्टी सीएम ने किया आर्टिजंस कलेक्टिव का अवलोकन
राजस्थान में हर चीज मौजूद है
उपमुख्यमंत्री ने राजस्थान को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने पर कहा कि राजस्थान में हर वह चीज मौजूद है, जो एक पर्यटक अनुभव करना चाहता है।
जयपुर। सिटी पैलेस में प्रिंसेस दिया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ ) की ओर से आयोजित हो रहे पीडीकेएफ आर्टिजन कलेक्टिव के दूसरे दिन शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अवलोकन किया। यह विशेष कार्यक्रम देशभर के करीब 12 राज्यों से 50 से अधिक विमेन आर्टिजंस और एंटरप्रेन्योर्स को एक मंच पर लाया है। जहां उन्हें अपने शिल्प को प्रदर्शित करने, विविध लोगों से जुड़ने और अपना स्वयं का बाजार स्थापित करने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि फाउंडेशन की महिलाओं द्वारा यह एक सराहनीय पहल की गई है। देश के विभिन्न राज्यों से आई महिला कारीगरों और शिल्पकारों को यहां अपनी कला और शिल्प का प्रदर्शन करने का एक मंच प्राप्त हुआ हैं, जो पर्यटक सिटी पैलेस घूमने आ रहे हैं, उनके लिए भी यह देश की कला, संस्कृति और शिल्प को जानने का एक बेहतरीन अवसर है।
राजस्थान को एक प्रमुख पर्यटन स्थल
उपमुख्यमंत्री ने राजस्थान को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने पर कहा कि राजस्थान में हर वह चीज मौजूद है, जो एक पर्यटक अनुभव करना चाहता है। चाहे वह वाइल्ड लाइफ, महल, किले, वेडिंग डेस्टिनेशन, फिल्म शूटिंग स्थल या रूरल टूरिज्म हो, राजस्थान में सब कुछ उपलब्ध है। अब केवल आवश्यकता है इसकी सही तरीके से प्रचार-प्रसार करने की।
Comment List