DGP ने किया ग्राम रक्षक योजना का शुभारंभ, बुकलेट और ग्राम रक्षकों को दिए जाने वाले बैज लॉन्च
महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में पुलिस की ग्राम रक्षक योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इस योजना के लिए बनाई गई बुकलेट एवं ग्राम रक्षकों को दिए जाने वाले बैज को लॉन्च किया।
जयपुर। महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में पुलिस की ग्राम रक्षक योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इस योजना के लिए बनाई गई बुकलेट एवं ग्राम रक्षकों को दिए जाने वाले बैज को लॉन्च किया। लाठर ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद और वीसी से जुड़े पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी राजस्व आबाद ग्रामों में सामुदायिक पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक इसका विस्तार करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी ग्राम रक्षक योजना शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण को सम्बल प्रदान करने के लिए ग्रामीणों एवं पुलिस में सामंजस्य और संवाद बनाए करना है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश में 38 हजार 934 राजस्व आबाद गांव में ग्राम रक्षक नियुक्त किए जा रहे है। अब तक 34 हजार 48 ग्राम रक्षक सूचीबद्ध किए जा चुके है। उन्होंने शेष रहे आबाद गांव में यथाशीघ्र ग्राम रक्षकों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। महानिदेशक ने ग्राम रक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान उनके सभी दायित्व समझाकर यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। ग्राम रक्षक को द्वारा किए जा रहे कार्यो का निर्धारित कमेटी द्वारा मूल्यांकन किया जाए। उन्हें अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्व के प्रति सजग रखा जाए।
Comment List