मंत्रिमंडल से बर्खास्त गुढ़ा ने धारीवाल और स्पीकर से की बदसलूकी

दोनों में हाथापाई की नौबत

मंत्रिमंडल से बर्खास्त गुढ़ा ने धारीवाल और स्पीकर से की बदसलूकी

प्रश्नकाल के समाप्त होते ही शून्यकाल में गुडा अपने हाथों में लाल लाल डायरी लेकर सीधे स्पीकर के सामने आसान के पास चले गए और लाल डायरी पर बोलने की मांग करने लगे।

जयपुर। मंत्रिमंडल से बर्खास्त राजेंद्र गुढ़ा सोमवार को विधानसभा पहुंचे। प्रश्नकाल के समाप्त होते ही शून्यकाल में गुढ़ा अपने हाथों में लाल लाल डायरी लेकर सीधे स्पीकर के सामने आसान के पास चले गए और लाल डायरी पर बोलने की मांग करने लगे। स्पीकर और गुढ़ा के बीच इस दौरान जमकर तू-तू मैं-मैं हुई । स्पीकर ने कहा कि आप अपनी सीट पर जाकर बैठो मैं संसदीय मंत्री को बोलता हूं। इसके बाद गुढ़ा धारीवाल की सीट पर गए और धारीवाल के हाथ से एक कागज छीनने की कोशिश की। इसी बीच बीच बचाव करते हुए कांग्रेसी विधायक रफीक खान धारीवाल के पास आए और धारीवाल को और गुढ़ा के बीच में पकड़कर अलग किया। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और इसकी कारण सदन की कार्रवाई 2:00 बजे तक के लिए किस स्थगित कर दी।

इससे पहले शून्यकाल  में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि मंत्रिमंडल से बर्खास्त गुढ़ा एक लाल डायरी के बारे में बोलना चाह रहे हैं आखिर लाल डायरी का क्या राज है यह सब सदन के सामने आना चाहिए इसके बाद विपक्ष के सभी विधायक नारेबाजी करते हुए बेल में आ गए और सब ने अपने हाथों में लाल डायरी लहराने लगे सदन में जोर से हंगामा होने पर स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की बैठक 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी इसके बाद स्पीकर जोशी अपनी सीट से चले गए और सुरक्षाकर्मी गुढ़ा को पकड़कर सदन से बाहर लेकर गए।

Post Comment

Comment List

Latest News

आरयू में विभागाध्यक्ष और सहायक प्रोफेसर के बीच चल रही खींचतान खुलकर सामने आई आरयू में विभागाध्यक्ष और सहायक प्रोफेसर के बीच चल रही खींचतान खुलकर सामने आई
मेरे विषय में जो विद्यार्थी फेल हो गए थे, विभागाध्यक्ष ने उनको भड़का कर मेरे खिलाफ जातिवादी आरोप लगाकर शिकायत...
यूपीएससी परिणाम : जयपुर के अभिषेक सेहरा को मिली 366वीं रैंक, अलवर के ईरा जोरवाल ने तीसरे प्रयास में 450वीं और सची शर्मा ने हासिल की 550वीं रैंक
मेटा ने लॉन्च किया एडिट्स ऐप : फ्री में कर पाएंगे वीडियो एडिटिंग, आसान है यूज करना
रूस, अफ्रीका को महामारी से लड़ने में मदद के लिए कार्यक्रम चला रहा : पुतिन
सशक्त पंचायतों से ही बनेगा विकसित राष्ट्र
एडीजे कोर्ट हिंडौन : चिकित्सक को टैंडर दिलाने का झांसा देकर 70 लाख रुपए हड़पने का मामला
डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीतकर लौटी लक्षिता का स्कूल में सम्मान