दिया कुमारी ने विद्याधर नगर के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक, बजट स्वीकृति वाले कामों की मांगी प्रगति रिपोर्ट
विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे
जलदाय विभाग, मेडिकल, मेट्रो, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, वन विभाग, आरआईआईसीओ सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को सचिवालय में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन योजनाओं को बजट में स्वीकृति मिल चुकी है, उनकी प्रगति की रिपोर्ट आगामी मीटिंग में प्रस्तुत की जाएगी। बैठक में नगर निगम, जेडीए, जलदाय विभाग, मेडिकल, मेट्रो, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, वन विभाग, आरआईआईसीओ सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ये दिए निर्देशं
- सभी वार्डों एवं मुख्य मार्गों पर आवश्यकतानुसार त्वरित सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाएं।
- जिन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट्स, सामुदायिक भवन, सीवर लाइन शिफ्टिंग, सड़क निर्माण, नाला सफाई, स्कूल मरम्मत हो।
- स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाएं लंबित हैं, उनकी अद्यतन स्थिति जल्द प्रस्तुत की जाए एवं कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं।
- नाड़ी फाटक, सीतावाली फाटक, हसनपुरा घाटी, अम्बाबाड़ी सब्जÞी मंडी, वीकेआई क्षेत्र के विकास कार्यों की स्थिति जानी
- क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों और बाधाओं को दूर कर गति दी जाएं।
- जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि जनता को राहत मिले।

Comment List