हर पल जवाब बदल रहा जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव
योजना भवन में मिले 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोना प्रकरण
बताया जा रहा है कि वेद प्रकाश से मिले मोबाइल और लेपटॉप का पासवर्ड भी नहीं बता रहा है। ऐसे में सभी उपकरणों को एफएसएल भेजे जाएंगे।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में योजना भवन के बेसमेंट की अलमारी में मिले 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोना मिलने के मामले में एसीबी की टीम ने तीन दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर वापस एसीबी को सौंप दिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कोर्ट में तर्क दिया कि वेदप्रकाश रिश्वत लेने के मामले में बार-बार बयान बदल रहा है। मौखिक रूप से कुछ कह रहा है और लिखित में कोई जवाब अभी तक नहीं दिया है। आरोपी ने पहले एसीबी को कुछ कम्पनियों के नाम बताए कि उसने इन-इन कम्पनियों से टेंडर के बदले कमीशन के रूप में रुपए लिए हैं, लेकिन एसीबी की तस्दीक से पहले वह बदल गया। इसके अलावा एक किलो सोना खरीदने के मामले में बार-बार बयान बदल रहा है। इसके साथ ही एसीबी आरोपी के घर में सर्च में मिले सोना-चांदी के संबंध में पूछताछ कर रही है। इससे पहले तीन दिन के रिमांड के दौरान एसीबी वेद प्रकाश को उसके ऑफिस लेकर गई, यहां अहम दस्तावेज मिले। इनके संबंध में एसीबी लगातार जवाब मांग रही है।
नहीं बता रहा मोबाइल-लेपटॉप का पासवर्ड
बताया जा रहा है कि वेद प्रकाश से मिले मोबाइल और लेपटॉप का पासवर्ड भी नहीं बता रहा है। ऐसे में सभी उपकरणों को एफएसएल भेजे जाएंगे। एसीबी जल्द ही कुछ कम्पनियों के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाएगी। गौरतबल है कि 19 मई की रात योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी का लॉक तोड़ने पर बैग में 2.31 करोड़ रुपए व 1 किलो सोने की सिल्ली मिली थी, जिस पर अशोक नगर थाना पुलिस ने जांच करके जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को पकड़ा था। उसने पूछताछ में बताया कि ये पैसे उसने रिश्वत में लिए हैं।

Comment List