मावठ+ओले= ठिठुरन : सर्दी का डबल अटैक, जयपुर सहित कई जिलों में शीतलहर का दौर जारी
विजिबिलिटी काफी कम रही
राजधानी जयपुर में भी सुबह बादल छाए रहे और दिनभर शीतलहर चली। जिससे जयपुर में भी गलन भरी सर्दी का असर रहा। लगातारा पारा गिरने से खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई।
जयपुर। प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है। कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और ओलावृष्टि ने गलन और ठिठुरन और बढ़ा दी है। शीत लहर चलने से सर्दी का असर और तेज हो गया है। अलवर में शुक्रवार सुबह मावठ हुई। खैरथल-तिजारा में बारिश के साथ ओले भी गिरे। इधर शेखावाटी में भी कहीं कहीं बारिश हुई। पिलानी में हल्की बारिश से सर्दी बढ़ गई। आसपास के क्षेत्र में भी बूंदाबांदी हुई। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और कोटपूतली-बहरोड़ में सुबह घना कोहरा रहा। इसके कारण विजिबिलिटी काफी कम रही।
राजधानी जयपुर में भी सुबह बादल छाए रहे और दिनभर शीतलहर चली। जिससे जयपुर में भी गलन भरी सर्दी का असर रहा। लगातारा पारा गिरने से खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। जैसलमेर में गाड़ियों पर बर्फ की परत जमी नजर आई। इस बीच गुरुवार रात प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में शुक्रवार को दिन का सबसे कम तापमान 15.2 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया।
तीन दिन और रहेगा शीतलहर का असर
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा और पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन घना कोहरा व दिन में भी शीतलहर जारी रहने की संभावना है। राज्य के उत्तरी भागों में आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट होने व कहीं-कहीं शीतलहर चल सकती है।

Comment List