सभी वर्गों के आर्थिक सशक्तिकरण को केन्द्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध : डॉ. वीरेन्द्र कुमार
केन्द्रीय मंत्री ने जामडोली में समेकित क्षेत्रीय केन्द्र के भवन का किया शिलान्यास
यहां दिव्यांग व्यक्तियों को एक ही स्थान पर पुनर्वास सेवाएं देकर मुख्य धारा से जोड़ने का एक प्रयास किया जा रहा है।
जयपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने जामडोली क्षेत्र में दिव्यांगों के पुनर्वास के लिए स्थापित समेकित कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांजन सशक्तिकरण क्षेत्रीय केंद्र यानी सीआरसी के नए भवन का शिलान्यास तथा अस्थायी परिसर का उद्घाटन किया। कहा कि इस केंद्र के माध्यम से दिव्यांजनों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। दिव्यांगों तथा अन्य जरूरतमंद लाभार्थियों की पुनर्वास आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। केन्द्र व राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। इसके लिए जामडोली के सामाजिक न्याय संकुल में 2.5 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। नया भवन लगभग 30 करोड़ की लागत से बनेगा। इसमें क्रॉस डिसेबिलिटी हस्ताक्षेपन केंद्र भी होगा, जहां छोटे बच्चों के लिए चिकित्सा और शिक्षा की सुविधाएं भी रहेगी।
जयपुर में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र की स्थापना की गई है, जिससे दिव्यांगजन अब सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए भटकने को मजबूर नहीं होंगे। संस्थान में शीघ्र ही केयर गिवर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इससे माता-पिता और देखभाल कर्ताओं को प्रशिक्षण देना आसान होगा। दिव्यांजनों को सशक्त बनाने लिए देशभर में आयोजित 22 दिव्य कला मेले का जिक्र करते हुए कहा कि इन मेलों के माध्यम से दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा दिखने के साथ-साथ आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर भी मिल रहा है।
संस्थान में डिग्री कोर्स शुरू करने की योजना
कहा कि इस संस्थान में शैक्षणिक गतिविधि बढ़ाने के साथ साथ डिग्री कोर्स भी शुरू करने की योजना है। इसके लिए हॉस्टल की आवश्यकता होगी। प्रदेश सरकार से ढाई एकड़ भूमि और देने के लिए कहा है। समेकित क्षेत्रीय केंद्र का प्रशासनिक नियंत्रण पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान के पास है। अस्थायी सीआरसी केंद्र पर कृत्रिम उपकरण का निर्माण तथा फिजियाेथैरेपी की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने 40 से अधिक दिव्यांजन तथा वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण भी वितरित किए।
सीआरसी में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा: अविनाश गहलोत
प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि जामडोली में दिव्यांगों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए कंपोजिट रीजनल सेंटर की स्थापना सुखद है। यहां दिव्यांगजनों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान में रखा गया है। यहां दिव्यांग व्यक्तियों को एक ही स्थान पर पुनर्वास सेवाएं देकर मुख्य धारा से जोड़ने का एक प्रयास किया जा रहा है।
Comment List